पहलवान रह चुके हैं विनेश फोगाट के पति,इन्होंने एयरपोर्ट पर की सगाई: Vinesh Phogat Love Story
Vinesh Phogat Love Story

Vinesh Phogat Love Story: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट इस समय काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने जापान के विश्व चैंपियन पहलवान को चित कर फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। हालांकि जब फाइनल को लेकर उनका वजन चेक किया गया तो उनका वजन कुछ ग्राम ज्यादा निकाला इसके बाद वह फाइनल क्वालीफाई करने से चूक गई हैं। आपको बता दें कि विनेश फोगाट पिछले कुछ समय पहले भी चर्चा में रही थीं जब रैसलर्स कुश्ती संघ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। तब उन्हें सड़क पर घसीटा गया था। आइये जानते हैं कि कैसी है उनकी लव स्टोरी।

Also read: इन वेब सीरीज का 2024 में आने वाला है अगला पार्ट,फैमिली मैन से लेकर यह सीरीज है शामिल: 2024 Upcoming Web Series

Vinesh Phogat Love Story
Vinesh Phogat

विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी है जो खुद भी एक रेसलर है। इन दोनों ने साल 2018 में लव मैरिज की है। सबसे खास बात यह है कि इन्होंने सात नहीं बल्कि आठ फेरे लिए थे और दोनों की लव स्टोरी बिल्कुल फिल्मी है।

विनेश फोगाट की जिंदगी का सफर आसान नहीं रहा। जब वह 9 साल की थी तब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। उनके पति सोमवीर भी पहलवान रह चुके हैं। कुश्ती की वजह से ही इन दोनों की मुलाकात हुई थी और इन्होंने लव मैरिज की है।

खिलाड़ियों को खेल कोटा के जरिए सरकारी नौकरी मिल जाती है। विनेश और सोमवीर की मुलाकात भी भारतीय रेलवे के लिए काम करते हुए हुई थी। कुछ समय बाद इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया और फिर यह अपने परिवार के साथ यह बात करने पहुंचे।

engagement at the airport
engagement at the airport

दोनों के परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी उनकी सगाई एयरपोर्ट पर हुई थी। दरअसल साल 2018 में विनेश ने जकार्ता एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था और वह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी थीं। यहां पर सोमवीर ने उन्हें अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था और फिर दोनों की सगाई हो गई थी।

साल 2018 में 14 दिसंबर को इन दोनों ने शादी की। विनेश ने अपने गृह नगर चरखी दादरी में शादी की थी। इन्होंने 7 नहीं बल्कि आठ फेरे लिए थे। जिसमें से आठवां फेरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ का था।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...