इस छोटे से पक्षी की याद्दाश्त है कमाल की, वैज्ञानिकों ने जानी इसकी वजह: Chickadee Birds
Chickadee Birds

इस छोटे से पक्षी की याद्दाश्त है कमाल की, वैज्ञानिकों ने जानी इसकी वजह

उनके दिमाग में हर वह जगह जहां भोजन छुपा होता है, वहां खास न्यूरल एक्टिविटी होती है जो बारकोड जैसी होती है।

Chickadee Birds: पक्षियों की याद्दाश्त को लेकर बात करें, तो किसी की भी जिज्ञासा बढ़ेगी। वैसे क्या आप उस पक्षी के बारे में जानते हैं जिसकी याद्दाश्त बहुत तेज है? अगर नहीं, तो जान लीजिए कि काली सफेद रंग की चिकैडी पक्षी में ये खूबी है। वैसे तो वे अपने फायदे के लिए याद्दाश्त तेज रखती हैं। वे कई जगहों पर अपना भोजन छिपाती हैं और उन्हें ये याद रखना होता है कि उन्होंने कहां-कहां छिपाया है। छोटी सी पक्षी इतना कैसे याद रख लेती है ये बात वैज्ञानिकों के शोध का विषय बन गया। कोलंबिया यूनिवर्सिटी के जुकरमैन इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने इसका पता लगाने की कोशिश की। अपने शोध में उन्होंने पाया कि चिकैडी ये काम सीक्रेट मेमोरी कोट के ज़रिए करती है। ठीक उसी तरह जैसे हम पार्किंग एरिया में सेक्शन, लैंडमार्क और लेवल याद रख उसे ढूंढ लेते हैं, वैसे ही चिकैडी भी भोजन इसी तरह ढूंढ लेती है।

Also read: मिट्टी के टीलों के नीचे दबा ये 2000 साल पुराना शहर

उनके दिमाग में हर वह जगह जहां भोजन छुपा होता है, वहां खास न्यूरल एक्टिविटी होती है जो बारकोड जैसी होती है। उनके मुताबिक दिमाग के हिप्पोकैम्पस में एक खास तरह की एक्टिविटी पैटर्न से कनेक्ट हो जाती है। हिप्पोकैम्पस को दिमाग की याद्दाश्त का केंद्र कहा जाता है। यह पहली बार है जब वैज्ञानिकों ने बारकोड के प्रारूप में चिकैडी की याद्दाश्त का अध्ययन किया है।