केरल के कोल्लम जिले से 38 किमी की दूरी पर भारत के महान पक्षी जटायू का सबसे बड़ा स्मारक जटायु अर्थ सेंटर बनाया गया है। जहां जटायू की यह बड़ी मूर्ति यहां पर उनकी याद में बनाई गई है। इस मूर्ति को 15 हजार स्कावयर फिट में बनाया गया है। समुद्र से भी 350 मी इस मूर्ति की ऊंचाई है। जटायू की मूर्ति की लंबाई की बात करें तो 200 फिट है और इसकी चौड़ाई 70 फिट। पक्षीराज जटायू की मूर्ति एक पहाड़ पर बनाई गई है। बता दें कि पक्षीराज जटायू की मूर्ति पहाड़ के ऊपर है तो वहीं इसके नीचे एक म्यूजियम बनाया हुआ है। इस म्यूजियम में जटायू के जीवन की कई कहानियों के बारे में बताया गया है। पौराणिक कथाओं के अनुसार सीता माता को बचाने के लिए एक लड़ाई में जटायु की मृत्यु हो गई थी। जब रावण उन्हें अपहरण करके ले जा रहा था। जटायु ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी लेकिन सीता को बचाने में नाकाम रहे और गंभीर रूप से घायल हालत में यहां चट्टानों पर गिर गए।