karan kundra ai generated pics
karan kundra ai generated pics

Karan and Tejasswi Haldi: हाल ही में सोशल मीडिया पर टीवी के लोकप्रिय कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें तेज़ी से वायरल हुई हैं। इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस काफी भ्रमित हो गए हैं कि क्या ये तस्वीरें असली हैं या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा बनाई गई हैं। आइए जानते हैं इस पूरे मामले का सच

वायरल तस्वीरों का सच

जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिनमें तेजस्वी और करण एक-दूसरे को हल्दी लगाते और पारंपरिक परिधानों में सजे दिख रहे हैं, वे असली नहीं हैं। ये तस्वीरें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा बनाई गई हैं।

पहचान के संकेत

इन तस्वीरों को ध्यान से देखने पर कुछ छोटी-मोटी गलतियाँ या असामान्य बातें दिख सकती हैं, जैसे चेहरों में हल्का-फुल्का बदलाव, या कुछ तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन के परिधानों में हल्दी लगी होना, जो आमतौर पर असली समारोह में नहीं होता।

फैंस की उत्सुकता

करण और तेजस्वी की शादी का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इसी उत्सुकता के चलते, कुछ फैंस ने AI का उपयोग करके उनकी हल्दी और शादी की काल्पनिक तस्वीरें बनाईं और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिससे वे तेजी से वायरल हो गईं।

शादी की अटकलें और सितारों की प्रतिक्रिया

Karan and Tejasswi Haldi
Karan and Tejasswi

करण और तेजस्वी ने बिग बॉस 15 के घर में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और तब से ही वे टीवी के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। उनकी शादी को लेकर आए दिन अटकलें लगती रहती हैं:

तेजस्वी की मां का बयान

हाल ही में एक कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में, फराह खान ने तेजस्वी की मां से उनकी शादी की योजनाओं के बारे में पूछा था। इस पर तेजस्वी की मां ने खुशी-खुशी संकेत दिया था कि शादी 2025 में हो सकती है।

करण का मजेदार जवाब

तेजस्वी की मां के इस बयान पर करण कुंद्रा ने मजेदार तरीके से प्रतिक्रिया देते हुए इसे भी AI का कमाल बताया था। उन्होंने कहा था, “नहीं नहीं नहीं, वो AI था, AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)। आजकल AI इतना खतरनाक हो गया है ना, मैं बता नहीं सकता आपको बाप रे।”

पहले भी वायरल हुई हैं तस्वीरें

यह पहली बार नहीं है जब करण और तेजस्वी से जुड़ी कोई तस्वीर वायरल हुई हो। इससे पहले भी उनकी रोका सेरेमनी या सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई थीं, जो बाद में किसी और कार्यक्रम (जैसे दिवाली पूजा या किसी दोस्त की हल्दी) की निकली थीं।

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की हल्दी सेरेमनी की वायरल हो रही तस्वीरें पूरी तरह से AI द्वारा बनाई गई काल्पनिक तस्वीरें हैं। हालांकि, उनके फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है और यह अटकलें उनके बीच लगातार बनी हुई हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...