सुष्मिता ने लिखा 'शेरनी के लौटने का वक़्त आ गया है',अगली सीरीज की है तैयारी?: Sushmita Sen New Series
Sushmita Sen New Series

Sushmita Sen New Series: इन दिनों दर्शकों के लिए उनके पसंदीदा कलाकार कुछ न कुछ नया कर रहे हैं, जो कि फैंस पसंद कर रहे हैं। फिल्में हों या वेब सीरीज हो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं। अब सुष्मिता सेन अपने फैंस के लिए कुछ नया ला रही हैं। फैंस ने सुष्मिता की आर्या सीरीज को बहुत पसंद किया था। अब सुष्मिता अपने फैंस के लिए कुछ अलग लाने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर सुष्मिता अपने फैंस के लिए क्या नया ला रही हैं फ़िल्म या वेबसीरीज।

सोशल मीडिया पर शेयर की रिलीज़ डेट

सुष्मिता के फैंस उनकी फिल्म और वेब सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘ताली’ को बेहद पसंद किया गया था। सुष्मिता ने ताली के लिए अपनी आवाज़ पर बहुत काम किया था। उनकी मेहनत सफल भी हुई क्योंकि सीरीज को काफी पसंद किया गया। सुष्मिता ने जो शॉर्ट वीडियो शेयर किया है उसमें रिलीज़ डेट 3 नवंबर बतायी जा रही है। ये फिल्म है या फिर सीरीज ये कहना मुश्किल है। सुष्मिता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि ‘ शेरनी के लौटने का वक़्त आ गया है’, इसके साथ सुष्मिता ने अपने अगले काम की जानकारी दी है।

इन सीरीज को मिली प्रशंसा

सुष्मिता सेन सीरीज आर्या को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। आर्या में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। इसके बाद ‘ताली’ को फैंस ने बहुत पसंद किया। ‘ताली’ में सुष्मिता का अलग अवतार नज़र आया था जिसमें उनकी मेहनत भी नज़र आयी। सुष्मिता ने अपनी आवाज़ पर जो काम किया था वो वाक़ई काबिल-ए-तारीफ है। अब फिल्म आएगी या वेब सीरीज ये तो देखना होगा।