Urvashi Makeup Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने स्टनिंग लुक्स, आउटफिट्स और मेकअप के लिए सुर्खियों में रहती हैं। यह खूबसूरत एक्ट्रेस यह बखूबी जानती है कि कैसे अपने फैंस को इंप्रेस करना है। अपने मेकअप में कई एक्सपेरिमेंट करने वाली उर्वशी अपने लुक में ऐसी ट्रिक यूज करती हैं, जिससे उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। इस बार करवा चौथ पर अगर आप भी चांद सी खूबसूरती चाहती हैं तो उर्वशी रौतेला के मेकअप लुक्स आपके बड़े काम आएंगे। यकीन मानिए उर्वशी के जैसा मेकअप करके आप भी उन्हीं की तरह ग्लैमरस दिख सकती हैं। तो फिर बिना देर किए जानते हैं उर्वशी के मेकअप ट्रिक्स एंड टिप्स। 

गालों पर शिमरी हाइलाइटर  

करवा चौथ पर हर सुहागन सोलह श्रृंगार करती है। इस साल 1 नवंबर को करवा चौथ का त्योहार आ रहा है। ऐसे में अगर आप भी इस खास दिन पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो उर्वशी की तरह शिमरी मेकअप कर सकती हैं। करवा चौथ का व्रत सजने संवरने का भी उत्सव है। ऐसे में शिमरी मेकअप आपके लिए परफेक्ट रहेगा। गालों पर शिमर हाइलाइटर लगाएं।  ग्लॉसी लिप शेड लगाएं। पलकों पर ढेर सारा मस्कारा यूज करें। अगर और भी लंबी पलकें चाहती हैं तो आप आर्टिफिशियल पलकें भी लगा सकती हैं। स्मोकी आई मेकअप से लुक को कंप्लीट करें। 

सुबह के लिए यह लुक बेस्ट

माना कि करवा चौथ श्रृंगार का दिन है, लेकिन सारे दिन तो आप हैवी मेकअप में नहीं रह सकतीं। ऐसे में अपने दिन की शुरुआत उर्वशी के इस मेकअप लुक से करें। एक्ट्रेस की तरह आप न्यूड मेकअप चुनें। गालों पर लाइट कलर का हाइलाइटर, आंखों में लाइट ब्राउन कलर का आईशैडो, गहरा काजल और लाइनर लगाएं। मस्कारा लगाना न भूलें। अपनी ड्रेस के अनुसार कोई भी न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाएं और मॉर्निंग से ही आप अपने लुक्स को पतिदेव को इंप्रेस करना शुरू कर दें। 

स्मोकी आई लुक 

आपके मेकअप में आंखें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं। इसलिए इसका चयन सोच समझकर करें। स्मोकी आई मेकअप इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है। आपको अधिकांश बॉलीवुड एक्ट्रेस इस आई मेकअप में नजर आएंगी। अगर आप भी ट्रेंड को फॉलो करने वालों में से हैं तो ब्लैक और ब्राउन के कॉम्बिनेशन में स्मोकी आई मेकअप करें। 

विंग आईलाइनर और व्हाइट काजल 

करवा चौथ पर शानदार दिखना चाहती हैं तो आप विंग आईलाइनर ट्राई करें। इससे आंखे काफी बड़ी लगती हैं और यह आपको क्लासिक लुक देगा। वहीं व्हाइट काजल भी लगाएं इससे आंखें काफी बड़ी नजर आती हैं। डार्क आईशैडो यूज करके आप आंखों को हाईलाइट करें। साथ में अपनी पसंद का लिप शेड और गालों पर हाइलाइटर लगाएं।  

पिंक टोन मेकअप 

करवा चौथ के दिन अक्सर महिलाएं रेड या फिर पिंक, रानी कलर के आउटफिट्स वियर करना पसंद करती हैं। ऐसे में पिंक टोन मेकअप आप चुन सकती हैं। इससे आपको शिमरी ग्लॉसी लुक भी मिलेगा और आप काफी सटल नजर आएंगी। गालों पर पिंक हाइलाइटर लगाएं और पिंक लिप शेड यूज करें। बोल्ड आई मेकअप से लुक को कंप्लीट करें। 

शिमरी आई मेकअप 

29 साल की उर्वशी अपने आई मेकअप पर खास ध्यान देती हैं। गहरा काजल और बोल्ड लाइनर उनका स्टाइल स्टेटमेंट है। अगर आप सबसे अलग लुक चाह रही हैं तो उर्वशी की तरह शिमरी आई मेकअप लुक चुन सकती हैं।  

डबल टोन आई मेकअप 

करवा चौथ हर सुहागन के लिए बड़ा उत्सव है। और ऐसे में खासतौर पर तैयार होना तो बनता है। स्पेशल लुक पाने के लिए आप उर्वशी की तरह डबल टोन आई मेकअप करें। विंग आईलाइनर के साथ उर्वशी ने डार्क ब्राउन आईशैडो को भी डीप लाइनर के रूप में लगाया है। यह नया पैटर्न है इसे आप ट्राई कर सकती हैं। 

स्पार्कल आई लाइनर

वैसे तो स्पार्कल आई लाइनर काफी सालों से ट्रेंड में हैं, लेकिन उर्वशी ने इसे स्मोकी आई मेकअप के साथ जोड़कर नया लुक दिया है। एक्ट्रेस का यह लुक काफी शानदार है। स्पार्कल आई लाइनर आपको आसानी से मिल जाएंगे। कई बड़े ब्रांड्स ने इसकी रेंज लॉन्च की है।