Summary: सनी और बॉबी देओल ने मां प्रकाश कौर को खास अंदाज़ में दी जन्मदिन बधाई
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर का जन्मदिन सनी और बॉबी देओल ने बड़े प्यार से मनाया। दोनों बेटों ने सोशल मीडिया पर मां के साथ तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
Prakash Kaur Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र पत्नी और एंग्री यंग मैन सनी देओल की मां प्रकाश कौर का जन्मदिन है। एक्टर ने इस खास मौके पर अपनी मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें बधाइयां दी हैं। सनी देओल के साथ इन तस्वीरों में उनकी मां का प्रेम साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
आपको बता दें कि प्रकाश को और धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं, 1954 में दोनों ने शादी की थी। इसके बाद एक्टर ने हेमा मालिनी से शादी जरूर की लेकिन प्रकाश से तलाक नहीं लिया। अब अपनी मां के जन्मदिन पर उनके बेटे उन पर प्यार लुटाते दिखाई दिए।
सनी देओल ने शेयर की तस्वीर
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मां के साथ दो तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने प्रकाश कौर को जन्मदिन की बधाई दी है। एक्टर ने कैप्शन में लिखा “हैप्पी बर्थडे मम्मा,लव यू।”
एक्टर ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें वह ब्लैक कलर की शर्ट और पग में अपनी मां के पास बैठ उन्हें प्यार से थामे दिखाई दे रहे हैं। प्रकाश कौर पीले रंग के सूट में नजर आ रही हैं। मां बेटे का प्यार इन तस्वीरों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
बॉबी देओल ने भी बरसाया प्यार
धर्मेंद्र प्रकाश कौर के बड़े बेटे सनी नहीं नहीं बल्कि छोटे बेटे बॉबी देओल ने भी अपनी मां को जन्मदिन की बधाइयां दी है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर कर प्यार का इजहार किया है। फोटो शेयर करते हुए बॉबी ने कैप्शन में लिखा “लव यू मां हैप्पी बर्थडे।” उन्होंने दो तस्वीर शेयर की है जिसमें एक में उनके साथ प्रकाश नजर आ रही है वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों के साथ सनी देओल भी दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीर में मां बेटे की शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही है।
बॉबी ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह व्हाइट कलर की टीशर्ट में अपनी मां को सीने से लगाए दिखाई दे रहे हैं। वही प्रकाश को ने फ्लोरल प्रिंट का कुर्ता पहना हुआ है और प्रेम भरे स्पर्श के साथ अपने बेटे को गले लगा रही हैं। दूसरी तस्वीर में इन दोनों के साथ येलो कलर की शर्ट में सनी दिखाई दे रहे हैं।
1954 में बनी थी धर्मेंद्र की दुल्हन
बता दें कि साल 1954 में धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से पंजाबी रीति रिवाज से शादी की थी। यह बताया जो आता है कि यह अरेंज मैरिज थी। जिस समय यह शादी हुई उस समय प्रकाश की उम्र केवल 19 साल की थी। शादी के बाद यह कपल चार बच्चों का पेरेंट्स बना। सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा उनकी अजेता और विजेता नाम की दो बेटियां भी हैं।
धर्मेंद्र ने रचाई हेमा से शादी
प्रकाश कौर से शादी करने और चार बच्चों का पिता बनने के लगभग 26 साल बाद धर्मेंद्र हेमा मालिनी के प्यार में पड़ गए और उनसे शादी कर ली। जब एक्टर ने यह कदम उठाया तो घर के सभी लोग हैरान हो गए थे। हालांकि, प्रकाश ने हार नहीं मानी और धर्मेंद्र से तलाक नहीं लिया। इस वजह से लोगों ने प्रकाश कौर पर उंगलियां भी उठाई लेकिन वह अपने फैसले पर डटी रही।
प्रकाश कौर ने किया सौदा?
खुद प्रकाश कौर को यह बताते हुए देखा गया कि जब उन्होंने धर्मेंद्र से तलाक नहीं लिया। तब लोगों ने अलग-अलग तरह की बातें बनाना शुरू कर दी। लोगों ने यह कहा कि प्रकाश ने अपने पति के साथ सौदा किया है कि अगर वह उनके बेटे को लॉन्च करेंगे तो हेमा से शादी कर सकते हैं। प्रकाश के मुताबिक यह बिल्कुल भी सच नहीं है। यह कैसे मुमकिन हो सकता है क्या सनी सिर्फ मेरा बेटा है, उनका नहीं है? क्या वह उसे उतना प्यार नहीं करते, जितना मैं करती हूं?
धर्मेंद्र को कहा पहला और आखिरी आदमी
जब धर्मेंद्र और प्रकाश के बीच हेमा मालिनी के आने की बातें होने लगी। तलाक का फैसला न लेकर प्रकाश ने कहा कि वह मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी आदमी है। वो मेरे बच्चों का पिता है। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और उनका बहुत सम्मान करती हूं। जो हो गया वह हो चुका मैं नहीं जानती कि इसके लिए उन्हें दोषी कहना चाहिए या फिर किस्मत को। यह बात तय है कि वह मुझसे दूर हों या कहीं भी हो। अगर मुझे जरूरत होगी तो मैं जानती हूं कि वह वहां मौजूद होंगे। मैं उन पर भरोसा नहीं खोया है आखिरकार वह मेरे बच्चों के पिता हैं।
