The Great Indian Kapil Last Episode: हंसने-हंसाने में कपिल शर्मा का अपना एक अंदाज है। लेकिन कभी- कभी कुछ मौके और वक्त सही नहीं होते। इस बार कुछ वैसा ही कपिल के शो के साथ भी देखने को मिल रहा है। हालांकि नेटफ्लिक्स पर आने वाले शो में इस बार एक से बढ़कर एक सेलिब्रेटीज आए लेकिन शो व्यूअरशिप के मामले में पीछे रहा। इस बार यह पहला हैकि शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है। यह प्रत्येक शनिवार को प्रसारित किया जाता है। इस बार के सेलिब्रेटीज की बात करें तो सनी और बॉबी देओल शो के खास मेहमान रहने वाले हैं।
Also read: नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी शो के साथ फिर आएंगे कपिल शर्मा: Kapil Sharma New Show
अर्चना ने दिया है हिंट
हालांकि शो के बंद होने की चर्चा चल रही है लेकिन इस संदर्भ में फिलहाल कोई ऑफिशअल सूचना नहीं है। नेटफ्लक्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी इस संदर्भ में जानकारी नहीं है। लेकिन मई करे अर्चना ने इस संदर्भ में एक केक की फोटो शेअर करते हुए लिखा था रैप अप। इस संदर्भ में दिए गए इंटरव्यू में अर्चना ने बताया कि कपिल का शो बंद नहीं हो रहा है। लेकिन यह इस सीजन का आखिरी एपिसोड था। हालांकि इस खबर के आने के बाद कपिल के फैंस बहुत हैरान हो गए थे। हमने इस सीजन में बहुत एंजॉय किया।
अपनी कुछ बातें
शो में पिछली बार आमिर खान आए थे जहां उन्होंने अपने करिअर से जुड़ी बहुत सी बातों का जिक्र किया था। वहीं इस बार शो में देओल ब्रदर्स की एंट्री होने वाली है। शो मई को स्ट्रीम होगा। लेकिन शो की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम पर शेअर हो रही हैंं। जिसमें दोनों ही भाई अपने जीवन और करिअर से संबधित बातें कहते नजर आते हैं। सनी 2023 के लकी होने की बात भी करते हैं कि कैसे उनके बेटे की शादी हुई। इसके बाद पापा की फिल्म हिट हुई। फिर गदर ने कमाल मचाया और एनिमल में बॉबी का तो पूछो ही मत। यह सब सुनकर बॉबी की आंखों में आंसू आ जाते हैं।
