20+ मिर्जापुर में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Famous Place of Mirzapur

मिर्ज़ापुर की ख़ास बात

इस जगह की सुंदरता और पर्यटन स्थलों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं। इस जगह पर आकर आपको कई धार्मिक स्थल भी देखने को मिलेंगे जिनके प्रति स्थानीय लोगों की गहरी आस्था है।

Mirzapur Mein Ghumne ki Best Jagah: राज्य उत्तर प्रदेश में स्थित मिर्जापुर का अपना एक महत्व है। इस जगह पर आपको कई ऐतिहासिक महत्व की चीजें मिल जाएंगी, जिसकी वजह से देश भर से पर्यटक इस जगह पर आते हैं। इस जगह की सुंदरता और पर्यटन स्थलों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं। इस जगह पर आकर आपको कई धार्मिक स्थल भी देखने को मिलेंगे जिनके प्रति स्थानीय लोगों की गहरी आस्था है। इस जगह पर कई प्राकृतिक रूप से समृद्ध जलप्रपात भी हैं जिन्हें देखना आपको बेहद अच्छा लगेगा। 

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
काली खोह मंदिर -Kali Khoh Temple9
चुनार का किला -Chunar Fort38.9
पिपरी बांध -Pipari Dam41.6
सिरसी बांध -Sirsi Dam44.9
विन्धम फॉल्स -Wyndham Falls16
लखनिया दरी -Lakhaniya Dari 66.1
कोटरनाथ का शिव मंदिर -Kotar Nath Temple48.7
अलोपी दरी -Alopi dari 24.5
अंबेडकर पार्क -Ambedkar Park12
सिद्धनाथ की दरी -Siddhnath Ki Dari 48.2
अड़गड़ानंद परमहंस आश्रम -Swami Adgadanand ashram50
विंध्यवासिनी मंदिर -Vindhyavasini Mandir7.8
अष्टभुजा देवी का मंदिर -Ashtabhuja Devi10.8
राम गया घाट मिर्जापुर -Ram Gaya Ghat9.3
टांडा जलप्रपात -Tanda Waterfall9.8
सीता कुंड -Sita kund11.1
पक्का घाट -Pakka Ghat2.4
इफ्तिखार का मकबरा – Iftikhar Tomb40.5
भंडारी देवी मंदिर – Bhandari devi Temple60.1
लाल भैरव मंदिर  – Lal Bhairav Temple6
20+ मिर्जापुर में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Mirzapur Mein Ghumne ki Best Jagah
Kali Khoh Temple

मिर्जापुर जिले में स्थित काली खोह मंदिर को प्रदेश के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में गिना जाता है। इस मंदिर में माता काली की पूजा होती है और यह हिंदुओं धर्म से जुड़े लोगों के लिए आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है। विंध्याचल की पहाड़ियों पर बने इस मंदिर को आपको भी देखना चाहिए। इस जगह पर जाकर माता के दर्शन करना चाहिए। आसपास का प्राकृतिक वातावरण भी देखना चाहिए। 

यह मंदिर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Chunar Fort

चुनार का किला मिर्जापुर के ही नहीं बल्कि हमारे देश के सबसे बड़े और प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है। इस जगह पर आकर आप इस किले के इतिहास को जानने के साथ साथ आसपास के नज़ारों को भी देख सकते हैं। इस किले से लगकर ही गंगा नदी बहती है जिसकी वजह से आसपास का वातावरण बहुत ही सुंदर दिखाई देता है। यह जगह मिर्ज़ापुर शहर से लगभग 30 किमी की दूरी पर है। 

यह किला भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Pipari Dam
Pipari Dam

पिपरी बांध को मिर्जापुर की ख़ास जगहों में गिना जाता है। इस जगह पर आकर आप इस बांध और आसपास के प्राकृतिक वातावरण को देख सकते हैं। यह बांध काफी बड़ा और विस्तार लिए हुए है। इस जगह पर बेलन नदी बहती है और यह बांध उसी नदी पर बना हुआ है। यदि मिर्जापुर घूमने का विचार बनाते हैं तो आपको इस जगह पर आना चाहिए। इस जगह की ख़ूबसूरती लाजवाब है। 

यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Sirsi Dam
Sirsi Dam

सिरसी बांध मिर्जापुर और आसपास के लोगों को पिकनिक के लिए एक बहुत ही सुंदर और प्राकृतिक स्थान उपलब्ध कराता है। जिसकी वजह से इस जगह पर सैलानियों की भीड़ रहती है। इस जगह पर आने के लिए आपको मिर्जापुर शहर से 45 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी। इस जगह पर पहुँचकर आप सिरसी बांध और बेलन नदी की ख़ूबसूरती को देख सकते हैं। इस जगह से थोड़ी दूरी पर एक जलप्रपात भी है। 

यह बांध भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Wyndham Falls

विन्धम फॉल्स मिर्जापुर का एक बहुत ही सुंदर झरना है। इस जगह का वातावरण बहुत ही लाजवाब है। जिसकी वजह से आसपास के लोग यहाँ पिकनिक मानने के लिए आते हैं। पथरीले रास्तों से बहाने वाला यह झरना अपने यहाँ आने वाले सैलानियों को बहुत ज़्यादा आकर्षित करता है। इस जगह पर एक चिड़िया घर और बच्चों के खेलने के लिए एक पार्क भी है। इस जगह पर आप आ सकते हैं। 

यह झरना भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Lakhaniya Dari
Lakhaniya Dari

लखनिया दरी को मिर्जापुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार किया जाता है। यह मुख्य शहर से लगभग आठ किमी की दूरी पर स्थित प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बहुत ही लाजवाब पर्यटन स्थल है। इस जगह पर आपको एक प्राचीन गुफा देखने को मिलती है। इस गुफा को आती प्राचीन बताया जाता है और ऐसा कहा जाता है कि यह कभी आदिमानव की बस्ती हुआ करती थी। इस जगह पर आकर आप उस समय के शैल चित्र देख सकते हैं। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Kotar Nath Temple

कोटरनाथ का शिव मंदिर मिर्ज़ापुर के दर्शनीय स्थलों में गिना जाता है। जिसकी वजह से इस जगह पर भक्तों की भीड़ रहती है। यह भगवान शिव को समर्पित एक बहुत ही सुंदर है। आसपास की जगहों पर इस मंदिर की बहुत ज़्यादा मान्यता है। इस जगह पर आकर आप भगवान शिव के दर्शन कारण के साथ बेलन नदी की ख़ूबसूरती को भी देख सकते हैं। यह मंदिर बेलन नदी के बीचो बीच में बना हुआ है।

यह मंदिर भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Alopi Dari
Alopi Dari

मिर्ज़ापुर के ख़ास पर्यटन स्थलों में एक नाम अलोपी दरी का भी आता है। जिसकी वजह से इस जगह पर देश भर से सैलानी आते हैं। आपको बता दूं कि दरी को इस जगह पर झरना भी कहा जाता हैं। अलोपी दरी घने जंगल में स्थित है जिसकी वजह से आपको कुछ सफ़र पैदल भी चलकर पार करना पड़ता है। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI  

Ambedkar Park

मिर्जापुर स्थानीय लोगों का अंबेडकर पार्क सबसे पसंदीदा स्थान है। जिसकी वजह से आसपास के लोग इसमें आते हैं और यह पूरे दिन भरा रहता है। इस जगह पर आपको बड़े, बच्चे, युवा यानि कि हर उम्र के लोग दिख जाएँगे। इस जगह पर ज़्यादातर लोग शांति और सकून की तलाश में आते हैं और इस जगह पर आकर समय व्यतीत करना पसंद करते हैं। इस जगह पर आकर आप भी कुछ समय बिता सकते हैं।

यह पार्क भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI  

Siddhnath Ki Dari
Siddhnath Ki Dari

बाबा सिद्धनाथ की दरी मिर्जापुर का एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यह जगह अडगडानंद परमहंस आश्रम मार्ग पर स्थित है। इस जगह पर पहुँचकर आपको बहुत ही शांति और सकून का अनुभव होगा। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए तो और भी ज़्यादा अच्छी है। इस जगह पर आपको प्रकृति का भरपूर साथ मिलता है। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Swami Adgadanand Ashram
Swami Adgadanand Ashram

स्वामी अडगडानंद आश्रम मिर्ज़ापुर के सबसे ख़ास दर्शनीय स्थलों में आता है। इस जगह पर आकर आप इस जगह के धार्मिक और प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकते हैं। इस जगह पर आपको कई हरे भरे पेड़ देखने को मिलेंगे जो आपको अच्छे लगेंगे। इस जगह पर समय समय पर धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Vindhyavasini Mandir
Vindhyavasini Mandir

माता विंध्यवासिनी का यह मंदिर पूरे देश में विख्यात है। इस जगह पर लोग अपनी धार्मिक आस्था की वजह से आते हैं और आसपास के वातावरण को काफ़ी एंजोय करते हैं। इस जगह से होकर गंगा नदी निकलती हैं जो इस जगह की ख़ूबसूरती को और भी ज़्यादा बढ़ा देती हैं। यह मंदिर काफ़ी प्राचीन है और इस जगह पर नवरात्र के महीने में बहुत ज़्यादा भीड़ रहती है। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Ashtabhuja Devi
Ashtabhuja Devi

विंध्याचल पर्वत पर स्थित अष्टभुजी देवी का मंदिर मिर्ज़ापुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में आता है। अष्टभुजी माता को माता यशोदा माता की पुत्री बताया जाया है। जिसकी वजह से देश भर से लोग यहाँ आते हैं। मंदिर दर्शन करने के साथ साथ अपनी श्रद्धा को प्रकट करते हैं। यह मंदिर एक ऊँची पहाड़ी पर स्थित है जहां जाने के लिए सीढ़ियाँ बनी हुई हैं। इस जगह पर आप रोप वे से भी जा सकते हैं। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Ram gaya Ghat
Ram gaya Ghat

राम गया घाट मिर्जापुर का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। इस जगह पर लोग अपनी धार्मिक आस्था की वजह से आते हैं और आसपास के प्राकृतिक और मनोहारी दृश्यों को एंजोय करते हैं। इसी जगह पर रामेश्वरम मंदिर और मां तारा शक्तिपीठ भी स्थित है, साथ ही इसेविद्य्यांचल त्रिकोणी परिक्रमा का हिस्सा माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान राम ने यहां पर ही अपने पितरों का तर्पण किया था।

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Tanda Waterfall

टांडा जलप्रपात मिर्ज़ापुर का एक बहुत ही सुंदर पर्यटन स्थल है। मानसून के दिनों में इस जगह की ख़ूबसूरती देखते ही बनती है। यही वजह है कि लोग इस जगह पर पिकनिक मानने के लिए आते हैं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताते हैं। इस जगह का वातावरण हर किसी को अच्छा लगता है। इस जगह पर आकर आप एक अच्छा समय बिता सकते हैं। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Sita kund
Sita kund

सीता कुंड मिर्ज़ापुर में स्थित एक बहुत ही सुंदर धार्मिक स्थल है। इस जगह को माता सीता और भगवान राम से जोड़कर देखा जाता है जिसकी वजह से इसका बहुत ही ज़्यादा धार्मिक महत्व है। पौराणिक कथा है कि भगवान राम अपने चौदह वर्ष के वनवास के दौरान कुछ दिन यहाँ पर भी रुके थे। 

यह स्थान भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Pakka Ghat

पक्का घाट मिर्ज़ापुर में स्थित एक बहुत ही सुंदर घाट है जहां पर कई सारे प्राचीन मंदिर बने हुए हैं। इन मंदिरों की बनावट और वास्तुकला बहुत ही लाजवाब है। यही वजह है कि लोग इस जगह पर आकर समय बिताना पसंद करते हैं। इस जगह पर बने स्मारकों के बारे में जानना चाहते हैं। आप भी इस जगह पर आकर अपना समय बिता सकते हैं।  

यह स्थान भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Iftikhar's Tomb
Iftikhar’s Tomb

इफ्तिखार का मकबरा मिर्ज़ापुर की एक ख़ास जगह है। इस जगह पर देश के कोने कोने से लोग आते हैं। इस प्राचीन मक़बरे को देखना और इसके बारे में जानना पसंद करते हैं। इफ्तिखार खान मुगल शासक जहांगीर के पदाधिकारी थे जो बंगाल युद्ध के दौरान वीरता का परिचय देते हुए वीर गति को प्राप्त हुए थे। उन्हीं की स्मृति में इस मकबरे का निर्माण किया गया था।

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Bhandari devi Temple
Bhandari devi Temple

भंडारी देवी मंदिर मिर्ज़ापुर के ख़ास दर्शनीय स्थलों में आता है। इस जगह की स्थानीय लोगों में बहुत ही ज़्यादा मान्यता है। इस जगह पर लोग माता के दर्शन करने के लिए आते हैं। एक पहाड़ी के चोटी पर स्थित इस मंदिर के आसपास का वातावरण बहुत ही लाजवाब है। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

Lal Bhairav Temple

लाल भैरव मंदिर मिर्जापुर के कंटित रोड पर स्थित एक ख़ास मंदिर है। इस जगह पर लोग बाबा भैरव के दर्शन के लिए आते हैं। कुछ लोग माता विद्यावासनी के दर्शन के बाद इस मंदिर में आते हैं। एक पौराणिक मान्यता है कि माता विद्यावासनी का दर्शन तभी पूरा माना जाएगा जब आप इस मंदिर के दर्शन करेंगे।

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI 

साल के हर महीने और हर दिन मिर्जापुर में पर्यटकों का आना-जाना बना रहता है। लेकिन मिर्जापुर घूमने का असली आनंद सर्दियों में आता है।

हवाई जहाज से – मिर्जापुर का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा वाराणसी है, जोकि मिर्जापुर से कुछ ही किमी की दूरी पर स्थित है।

सड़क मार्ग से – मिर्जापुर बहुत ही अच्छी तरह से बस सेवा के साथ आसपास के शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। मिर्जापुर सड़क कनेक्टिविटी बहुत ही बेहतरीन है।

ट्रेन से – मिर्जापुर पहुंचने के लिए रेल मार्ग एक बेहतरीन विकल्प है। ट्रेन के जरिये इस जगह पर बहुत ही आसानी से आप पहुंच सकते हैं। 

फन सिटी शिवाला महंथ, मिर्ज़ापुर 231001

जंगी रोड साबरी क्रॉसिंग, मिर्ज़ापुर 231001

लाल डिग्गी रोड गैलेक्सी पवेलियन साउथ गेट, मिर्ज़ापुर 231001

मिर्जापुर घूमने में कितना दिन लगता है?

मिर्जापुर आप 3 से 4 दिन में आराम से घूम सकते हैंI

मिर्जापुर घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

अगर आप बजट बना कर घूमते हैं तो आप 10000-12000 रूपए में मिर्जापुर आराम से घूम सकते हैंI

मिर्जापुर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

मिर्जापुर घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी के बीच का होता हैI इस समय यहाँ का मौसम काफी अच्छा होता है, जिससे आपको घूमने में आसानी होती हैI  

मुझे मिर्जापुर में कहाँ रहना चाहिए?

मिर्जापुर में आपको कई सस्ते और महंगे होटल मिल जाएँगेI आप बजट के अनुसार होटल का चुनाव कर सकते हैंI

रात के समय मिर्जापुर में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

मिर्जापुर में आप रात में घूमने के लिए कई जगहें हैं। आप यहाँ की नाइट लाइफ़ को एंजोय कर सकते हैंI रात में यहाँ की खूबसूरती देखते ही बनती हैI

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...