Colors TV’s reality show ‘Pati Patni Aur Panga – Jodiyon Ka Reality Check’ has become a favorite among viewers

Summary: गोविंदा के अफेयर की खबरों को लेकर पत्नी सुनीता आहूजा का खुलासा, बोली - "सोनाली बेंद्रे ही बच गईं..."

कलर्स चैनल का रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रिएलिटी चेक’ इन दिनों दर्शकों का फेवरेट बन गया है। मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे के होस्टिंग में, सेलिब्रिटी कपल्स अपने मजेदार किस्से और अनकहे राज शेयर करते हैं।

Govinda and Sunita Ahuja: कलर्स चैनल का रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा जोड़ियों का रिएलिटी चेक’ इन दिनों दर्शकों के बीच पॉपुलर हो गया है। मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में सेलिब्रिटी कपल्स अपनी जिंदगी के मजेदार किस्से और अनकहे राज खोलते नजर आते हैं। हाल ही में शो में शामिल हुईं गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने अपने बेबाक अंदाज और मजाकिया लहजे से सभी का दिल जीत लिया। उनकी हाजिरजवाबी ने जहां मंच पर ठहाके लगवाए, वहीं गोविंदा से जुड़े कुछ मजेदार खुलासों ने शो को और भी दिलचस्प बना दिया।

कलर्स चैनल का शो ‘पति पत्नी और पंगा जोड़ियों का रिएलिटी चेक’ इस समय खूब चर्चा बटोर रहा है। इस शो में सेलिब्रिटी कपल्स अपने रिश्तों से जुड़े राज़ और मजेदार बातें शेयर करते हैं। हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा इसमें शामिल हुईं और अपने बेबाक अंदाज से सभी को खूब हंसाया।

शो के दौरान मुनव्वर फारूकी ने सुनीता को डांस करने के लिए प्रेरित किया। इस पर सुनीता ने तुरंत मजाकिया अंदाज में कहा – “मैं तेरी बीवी नंबर 1 थोड़ी हूं जो तेरे साथ डांस करूंगी।” इस जवाब को सुनकर मंच पर मौजूद हर कोई ठहाके लगाने लगा। उनकी हाजिरजवाबी ने वहां का माहौल हल्का-फुल्का बना दिया।

इस शो में बातों-बातों में सुनीता ने अपने पति गोविंदा पर भी मजेदार खुलासा किया। उन्होंने कहा कि गोविंदा का नाम लगभग हर हीरोइन के साथ जुड़ा, लेकिन सोनाली बेंद्रे इस लिस्ट में कभी शामिल नहीं रहीं। इस पर सब लोग हंस पड़े और सोनाली शर्म से लाल हो गईं। सुनीता की यह चुटकी शो का सबसे मजेदार पल बन गई। सुनीता की बातों के बाद कॉमेडियन सुदेश लहरी ने गोविंदा की मिमिक्री कर माहौल को और मजेदार बना दिया।

शो में ईशा मालवीय ने सुनीता से अपने पति को अंक देने को कहा। सुनीता ने बड़ी ही ईमानदारी से कहा कि जिम्मेदारी के मामले में गोविंदा 7 अंक डिजर्व करते हैं, जबकि वफादारी के लिए उन्हें सिर्फ 6 अंक देती हैं। यह सुनकर सभी जोर-जोर से हंसने लगे। एपिसोड के लास्ट में माहौल और भी रंगीन हो गया जब सबने गोविंदा के सुपरहिट गानों पर जमकर डांस किया। सुनीता के ठहाकों और मजाकिया बातें पूरे एपिसोड की खासियत रहीं।

गोविंदा और सुनीता की शादी साल 1987 में हुई थी। उस समय गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे थे और अभी सुपरस्टार नहीं बने थे। शादी के बाद गोविंदा और सुनीता ने काफी समय तक अपने रिश्ते को छुपाकर रखा। जब उनकी बेटी टीना का जन्म हुआ, तब जाकर उन्होंने अपनी शादी को पब्लिक किया। गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं। कई उतार-चढ़ाव के बावजूद गोविंदा और सुनीता का रिश्ता आज भी मजबूत है। सुनीता का हाजिरजवाब और बेबाक अंदाज उनके रिश्ते को खास बनाता है। यही वजह है कि जब भी दोनों किसी शो में साथ आते हैं, तो अपने मजेदार किस्सों और बातचीत से सभी को खूब एंटरटेन करते हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...