Govinda with Pehlaj Nihlani
Govinda with Pehlaj Nihlani

Summary : गोविंदा के प्रोड्यूसर ने बताई राज की बात

गोविंदा के एक साथी कलाकार उस वक्त कार से आते थे। गोविंदा को ऑटो से सेट पर पहुंचना होता था जो उन्हें बुरा लगता था।

Govinda Struggle Story: अस्सी-नब्बे के मशहूर फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने हाल ही में कहा कि गोविंदा और वह कभी दोस्त नहीं रहे। बता दें कि पहलाज और गोविंदा ने इल्ज़ाम, शोला और शबनम और आंखें जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। आंखें, शोला और शबनम तो वो फिल्में रहीं जिन्होंने गोविंदा के करियर को नई ऊंचाई दी। आंखे में गोविंदा के साथ चंकी पांडे ने काम किया था। यह फिल्म दोनों के ही करियर की सबसे अच्छी फिल्मों में मानी जाती है। कॉमेडी और थ्रिलर का यह कमाल को मेल था।

पहलाज की फिल्में ऐसी ही होती है। उन्हें फिल्मों की खासी समझ है। हाल ही में एक इंटरव्यू में पहलाज ने यह भी याद किया कि गोविंदा एक जमाने में अपने को-स्टार रोहन कपूर को लेकर असुरक्षित महसूस करते थे। रोहन (महान गायक महेंद्र कपूर के बेटे और फिल्मी परिवार से जुड़े) सेट पर कार से आते थे, जबकि गोविंदा को ऑटो से आना पड़ता था।

पहलाज ने बताया, “मैंने गोविंदा को इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूस किया था, लेकिन उन्होंने पहले अपने चाचा की फिल्म तन-बदन की शूटिंग शुरू की थी। उस फिल्म की एक रील भी तैयार हो गई थी, लेकिन कोई डिस्ट्रीब्यूटर उसे लेने को तैयार नहीं हुआ। मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी क्योंकि फिल्म अस्थायी रूप से बंद हो गई थी। बाद में उनकी पहली रिलीज फिल्म लव 86 (1986) आई और उससे वे लोकप्रिय हो गए।”

पहलाज ने आगे कहा, “गोविंदा ने ‘लव 86’ में रोहन कपूर के साथ काम किया। रोहन गायक महेंद्र कपूर के बेटे थे और हमेशा कार से आते थे। गोविंदा को यह कॉम्प्लेक्स था कि ‘रोहन हमेशा कार से आता है और मैं ऑटो से’। तब मैंने उसे कहा कि खुद कार खरीद लो। उसी समय विनोद मेहरा ने उन्हें एक प्रोजेक्ट के लिए साइन किया था और 50,000 रुपए दिए थे। उस समय मारुति 800 की कीमत लगभग 1 लाख रुपए थी। गोविंदा ने वही कार खरीदी। वे अपनी नई कार शो-रूम से सीधा मेरे हॉलिडे इन होटल की पार्टी में लाए और मुझे व मेरी पत्नी को उसमें बैठाकर घुमाया। हमारे बीच पारिवारिक रिश्ते जैसे थे, लेकिन हम कभी दोस्त नहीं बने।”

पिछले कुछ समय से गोविंदा की निजी जिंदगी को लेकर चर्चाएं चल रही थीं कि वे और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा तलाक लेने वाले हैं। लेकिन गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों ने मीडिया के सामने एक साथ पोज दिया और इन खबरों को खारिज कर दिया। सुनीता ने मीडिया से कहा,“आज इतने करीब-करीब हैं… अगर कुछ होता तो क्या हम इतने नजदीक होते? हमारी दूरियां होतीं! हमें कोई अलग नहीं कर सकता… चाहे ऊपर से भगवान आ जाएं या कोई शैतान, कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता।”

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...