Sunil G As Aamir Khan
Sunil G As Aamir Khan

Summary: आमिर ने तारीफों के पुल बांधे

वायरल क्लिप्स आमिर खान तक पहुंचीं और परफेक्शनिस्ट की प्रतिक्रिया भी उतनी ही दिलचस्प निकली। उन्होंने सुनील की जमकर तारीफ की।

टीवी स्क्रीन पर जब सुनील ग्रोवर आए, तो दर्शक हंसे… लेकिन इस बार हंसी का कारण सिर्फ़ पंचलाइन नहीं थी, बल्कि वो शख्सियत थी, जिसमें सुनील पूरी का परकाया प्रवेश हुआ था। द ग्रेट कपिल शर्मा शो पर मेहमान थे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे, लेकिन शो का असली हीरो बन गया सुनील ग्रोवर का आमिर खान अवतार।

जैसे ही सुनील ने स्टेज पर एंट्री मारी, लोगों को लगा… अरे, आमिर खान कैसे आ गए? चाल, बॉडी लैंग्वेज, आंखों की हल्की हरकत, ठहर-ठहरकर बोलने का अंदाज़… सब कुछ इतना परफेक्ट कि कुछ पल के लिए दिमाग़ कन्फ्यूज़ हो जाए। और सोशल मीडिया? बस फिर क्या था, क्लिप्स वायरल हो गईं।

वायरल क्लिप्स आमिर खान तक पहुंचीं और परफेक्शनिस्ट की प्रतिक्रिया भी उतनी ही दिलचस्प निकली। एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा है, “मैं इसे मिमिक्री भी नहीं कहूंगा। ये इतना ऑथेंटिक था कि मुझे लगा मैं खुद को देख रहा हूं। मैंने अभी बस एक छोटा क्लिप देखा है, अब पूरा एपिसोड देखने वाला हूं। जो टुकड़ा मैंने देखा, वो अनमोल था। मैं इतनी जोर से हंसा कि सांस ही नहीं आ रही थी। और सबसे अच्छी बात… इसमें जरा भी दुर्भावना नहीं थी। शायद मैं खुद पर अभी ही सबसे ज़्यादा हंसा।” मतलब साफ है… जब आमिर खान खुद कहें कि “ये मैं ही था”, तो समझ लीजिए एक्ट लेवल परफेक्शनिस्ट-अप्रूव्ड है।

जैसे ही क्लिप्स एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर आईं, कमेंट्स की लाइन लग गई। एक यूज़र ने लिखा – “जिस तरह सुनील ग्रोवर आमिर खान बनकर आए, वो खुद आमिर से भी ज़्यादा आमिर थे।” दूसरा बोला – “मिमिक्री में सुनील का कोई मुकाबला नहीं।” एक पोस्ट में लिखा गया, “आमिर खान की धमाकेदार एंट्री… सुनील ग्रोवर ने हमें पूरी तरह बेवकूफ बना दिया।”

लेकिन सबसे दिलचस्प कमेंट वो था, जिसमें किसी फैन ने लिखा, “ये एक्ट मिमिक्री की मास्टर क्लास है। मेकअप और प्रोस्थेटिक टीम को स्टैंडिंग ओवेशन मिलना चाहिए, लेकिन असली कमाल है सुनील का। आवाज़ की नकल तो बहुत लोग कर लेते हैं, पर सुनील ने आमिर की आत्मा, बॉडी लैंग्वेज और हर माइक्रो एक्सप्रेशन पकड़ लिया। ऐसा लग रहा था जैसे एआई नहीं, असली आमिर सामने हों। वो किरदार निभाते नहीं, उसमें गायब हो जाते हैं।”

​​​​​​​ये पहली बार नहीं है जब सुनील ग्रोवर ने किसी बड़े स्टार की नकल करके सबको चौंकाया हो। इससे पहले वो सलमान खान, शाहरुख खान और कई दिग्गजों की मिमिक्री कर चुके हैं। फर्क बस इतना है कि सुनील आवाज़ की नकल नहीं करते, वो कैरेक्टर को जीते हैं। यही वजह है कि चाहे वो गुत्थी हों, डॉक्टर मशहूर गुलाटी हों या अब आमिर खान… हर बार दर्शक कहते हैं, “ये सिर्फ़ एक्ट नहीं, ट्रांसफॉर्मेशन है।” जब आमिर खान खुद कहें कि “मैं खुद को देख रहा था”, तो समझ जाइए, सुनील ग्रोवर ने फिर से कमाल कर दिया है।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...