Suniel Shetty scolded a fan who tried to mimic him during an event. The actor made it clear in front of everyone that such imitation is not acceptable.
Suniel Shetty scolded a fan who tried to mimic him during an event. The actor made it clear in front of everyone that such imitation is not acceptable.

Summary: मिमिक्री पर सुनील शेट्टी भड़के, स्टेज पर फैन को सुनाई खरी खोटी

बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जिनकी मिमिक्री आर्टिस्ट अलग-अलग जगहों पर करते हैं, और शाहरुख खान या सलमान खान जैसे स्टार्स इसे आमतौर पर एंजॉय करते हैं।लेकिन हाल ही में सुनील शेट्टी के एक फैन के साथ मजाक भारी पड़ गया।

Suniel Shetty Viral Video: बॉलीवुड में कई सुपरस्टार्स हैं, जिनके मिमिक्री आर्टिस्ट अलग-अलग जगहों पर उनके पसंदीदा सितारों की मिमिक्री करते हैं। शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स के भी कई मिमिक्री आर्टिस्ट हैं, जिन्हें हम अक्सर कपिल शर्मा शो और अन्य इवेंट्स में देख चुके हैं। ये सितारे आमतौर पर इस मिमिक्री को देखकर हंसते हैं और इसे एंजॉय भी करते हैं।लेकिन हाल ही में सुनील शेट्टी के एक फैन के साथ ऐसा हुआ कि यह मजाक उनके लिए भारी पड़ गया। सुनील शेट्टी ने पब्लिक के सामने उस कलाकार को कड़ी फटकार लगाई और अपनी नाराजगी जाहिर की। आइए जानते हैं आखिर ये पूरा मामला क्या है।

दरअसल, यह पूरा मामला भोपाल का है, जहां सुनील शेट्टी एक इवेंट में मौजूद थे। इस दौरान वहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें सुनील शेट्टी ने एक कलाकार को काफी सख्ती से डांटा।  कहा जा रहा है कि जैसे ही एक मिमिक्री आर्टिस्ट ने उनकी फेमस फिल्म ‘धड़कन’ का अंजली वाला डायलॉग बोलना शुरू किया, सुनील शेट्टी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी। वीडियो में सुनील शेट्टी को यह कहते सुना गया कि कलाकार की आवाज़ “बच्चे जैसी” लग रही थी, जबकि उनकी खुद की आवाज़ “पुरुष जैसी” है। उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई उनकी मिमिक्री करता है, तो उसे सही तरीके से करना चाहिए।

सुनील शेट्टी ने कहा, “कब से ये भाईसाब, अंजली… अलग-अलग डायलॉग बोल रहे हैं, जो मेरे आवाज़ में ही नहीं हैं। इतनी घटिया मिमिक्री मैंने कभी देखी ही नहीं है। जब सनील शेट्टी बोलता है, तो मर्द की तरह बोलता है। यह बच्चा की तरह बोल रहा था। जब मिमिक्री करते हो, तो अच्छी करनी चाहिए, खराब नक़ल नहीं करनी चाहिए।” जब कलाकार ने माफी मांगते हुए स्पष्ट किया कि उनका इरादा उन्हें कॉपी करने का नहीं था, तब भी अभिनेता ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वह उन्हें मिमिक्री करने का मौका भी नहीं दे सकते।

सुनील ने अपनी बात खत्म करते हुए आगे कहा,”अभी बहुत टाइम है। सुनील शेट्टी बनने में तुझे बहुत टाइम लगेगा। सिर्फ बाल बांधने से कुछ नहीं होता, बच्चा है। सुनील शेट्टी की एक्शन फिल्में इसने नहीं देखी, वरना कभी बोलता तो आज़मा भी सकता था।” सुनील शेट्टी के इस गुस्से के बाद फैंस की अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रही हैं। ज्यादातर फैंस का कहना है कि सुनील का यह व्यवहार काफी रूड और एरोगेंट लग रहा है। उनका मानना है कि एक मिमिक्री आर्टिस्ट को इस तरह भरी पब्लिक के सामने डांटना बिल्कुल सही नहीं है। आपको बता दें कि सुनील जल्द प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनीं फिल्म हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और परेश रावल भी दिखाई देने वाले हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...