Singer Mika Singh recently grabbed attention on social media, not for his music, but for a funny mistake. He saw a post about filmmaker Priyadarshan and mistakenly assumed that he had passed away

Summary: मीका सिंह ने 'हेरा फेरी' वाले प्रियदर्शन को समझ लिया मृत, फैंस ने कहा – सस्ते नशे मत किया करो सर:

सिंगर मीका सिंह इस बार अपने गानों की वजह से नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया फनी ब्लंडर की वजह से सुर्खियों में आ गए। उन्होंने फिल्ममेकर प्रियदर्शन की एक पोस्ट देखकर यह मान लिया कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे और कमेंट में 'ओम शांति' लिख दिया।

Mika Singh Comment: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह अक्सर अपने बयानों और बेबाक अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में फिर कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन इस बार उनसे एक गलती हो गई। इस गलती के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें खूब ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, मीका ने ‘हेरा फेरी’ के डायरेक्टर प्रियदर्शन को मृत समझ लिया और उनके नाम से एक पोस्ट कर दिया। इसके बाद लोग मीका को कम पीने की सलाह देने लगे। तो चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।

एक न्यूज चैनल ने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की आने वाली फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ की खबर पोस्ट की। इसमें लिखा गया था कि यह फिल्म प्रियदर्शन का आखिरी बॉलीवुड प्रोजेक्ट हो सकती है। मीका ने इसे उनके निधन की खबर समझ लिया और तुरंत कमेंट में ‘ओम शांति’ लिख दिया।हालांकि इस कमेंट के तुरंत बाद ही मीका को अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने कमेंट डिलीट भी कर दिया। लेकिन तब तक हजारों लोग वह कमेंट पढ़ चुके थे और फिर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

मीका के कमेंट पर इंटरनेट यूज़र्स ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। किसी ने मज़ाक में लिखा – “पाजी, अभी तो शाम हुई है, इतनी जल्दी?” तो किसी ने कहा, “ओह, सर तो जिंदा हैं!” वहीं कुछ फैंस ने उन्हें सलाह दी कि यह कमेंट हटा दें। इन प्रतिक्रियाओं को मीका ने भी नोटिस किया और कुछ हद तक जवाब देना शुरू कर दिया।

यह कोई पहला मौका नहीं है जब मीका सिंह अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आए हों। इससे पहले भी उन्होंने दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की फिल्म ‘सरदार जी 3’ पर इनडायरेक्ट तंज कसा था। उस समय मीका ने कहा था कि फिलहाल भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी तनावपूर्ण हैं, ऐसे में सीमा पार के कलाकारों से जुड़े कंटेंट को शेयर करने या प्रमोट करने से पहले जिम्मेदारी से सोचना ज़रूरी है। मीका का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया और कहा कि पब्लिक फिगर्स को वास्तव में सोच-समझकर पोस्ट करना चाहिए, क्योंकि उनकी बातों का असर लाखों लोगों तक पहुंचता है।

फिल्ममेकर प्रियदर्शन ने हाल ही में अक्षय कुमार, सैफ अली खान और वामिका गब्बी के साथ ‘भूत बंगला’, ‘हेरा फेरी 3’ और ‘हैवान’ जैसी बड़ी फिल्मों पर काम पूरा किया है। दिलचस्प बात यह है कि इन फिल्मों के बाद प्रियदर्शन ने संकेत दिए हैं कि वह अब इंडस्ट्री से दूरी बना सकते हैं।प्रियदर्शन का कहना है कि लंबे समय तक लगातार फिल्में बनाने के बाद अब वे खुद को थका हुआ महसूस कर रहे हैं। यही वजह है कि इन प्रोजेक्ट्स के बाद वे रिटायरमेंट पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...