Sonu Nigam Life Journey: कई सालों से सोनू निगम अपनी शानदार आवाज से फैंस का दिल जीतते आ रहे हैं। पिछले 30 सालों में वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल आर्टिस्ट रहे हैं। उन्होंने सिर्फ हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगू, कन्नड़, बंगाली, मराठी, गुजराती, भोजपुरी मलयालम यहां तक कि नेपाली भाषा में भी गाने गाए हैं। इंडस्ट्री को सोनू निगम ने एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं और कुछ गाने तो आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। आज भी फैंस की प्ले लिस्ट में साथिया, सूरज हुआ मद्धम, सतरंगी रे, मेरे हाथ में, अभी मुझमे कहीं, तन्हाई जैसे गाने रहते हैं।
तीस साल में एक नेशनल अवॉर्ड
अपने करियर में सोनू निगम ने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं लेकिन उन्हें अब तक सिर्फ एक नेशनल अवॉर्ड मिला है। यह उन्हें फिल्म कल हो ना हो के टाइटल ट्रैक हर घड़ी बदल रही है के लिए मिला था। इस गाने को शंकर एहसान लॉय ने कंपोज किया था और बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे।
फिल्मफेयर में भी नहीं मिली सफलता
फैंस का प्यार तो सोनू निगम को खूब मिला है लेकिन अवॉर्ड के मामले में उनकी किस्मत कुछ। खास नहीं रही है। फिल्म फेयर में उन्हें 18 बार नॉमिनेट तो किया गया है लेकिन वह दो पुरस्कार ही जीत सके। पहली बार उन्हें साल 2002 में साथिया के टाइटल ट्रैक पर अवॉर्ड मिला था और दूसरी बार कल हो ना हो के लिए मिला था।
