सेहत के लिए रामबाण है यह मसाला, खाने से मिलते हैं ये 5 फायदे: Benefits of Cardamom
Benefits of Cardamom

Benefits of Cardamom: इलायची एंटीऑक्सिडेंट और पोषक तत्वों से भरपूर एक अद्भुत मसाला है। चाय से लेकर मिठाई तक के स्वाद में चार-चांद लगाने वाला ये मसाला आपकी सेहत के लिए भी कमाल का है। इसके अंदर मौजूद पोषक तत्व आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने का काम करते हैं। इसके अंदर एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो सर्दी, फ्लू और एनीमिया से राहत दिला सकते हैं। आज हम आपको इलायची के ऐसे ही कुछ हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में बताएंगे।

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

इलायची में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और पोषक तत्व जिन्हें फाइटोन्यूट्रिएंट्स, नियासिन, राइबोफ्लेविन शरीर की कोशिकाओं को ऑक्सीडेटिव तनाव और रेडिकल फ्री डैमेज से बचा सकते हैं।

डिप्रेशन से छुटकारा

इलायची की सुगंध में बेहतरीन चिकित्सीय गुण होते हैं और यह तनाव, चिंता और अवसाद से लड़ने में मदद करती है। इलायची का तेल एक बेहतरीन अरोमाथेरेपी है और इसमें अवसादरोधी गुण होते हैं। इलायची एक बेहतरीन घरेलू उपाय है और यौन रोग में भी सुधार करने में मदद कर सकती है।

सर्दी-जुकाम से राहत

relief from cold and flu
relief from cold and flu

इलायची एक बेहतरीन जीवाणुरोधी और एंटी-वायरल है और यह वायरस और बैक्टीरिया से लड़ सकती है। ऐसे में इसके सेवन से आपको सर्दी-जुकाम से राहत मिल सकती है।

एनीमिया का इलाज

इलायची राइबोफ्लेविन, विटामिन सी और नियासिन जैसे आवश्यक विटामिन और आयरन जैसे खनिजों का एक बड़ा स्रोत है। इसके सेवन से एनीमिया से लड़ने में मदद मिलती है।

बैक्टीरिया और इंफेक्शन्स से राहत

अध्ययनों से पता चलता है कि इलायची में शक्तिशाली रोगाणुरोधी गुण होते हैं और यह कुछ बैक्टीरिया और इंफेक्शन्स से लड़ने में भी मददगार है।

यह भी देखें-International Friendship Day 2023: कब और क्यों मनाया जाता है क्या है उद्देश्य और थीम

ओरल हेल्थ के लिए

शोधकर्ताओं के अनुसार, इलायची सांसों की दुर्गंध को सुधारने के लिए बहुत अच्छी है और मुंह के अल्सर/संक्रमण के इलाज के लिए फायदेमंद है।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...