Singer Divya Kumar breaks silence on replacing him with Diljit Dosanjh
Singer Divya Kumar breaks silence on replacing him with Diljit Dosanjh

Overview: गायक दिव्या कुमार ने किया खुलासा, कैसे शाहरुख खान की टीम ने अचानक किया उन्हें रिप्लेस

सिंगर दिव्या कुमार ने पहली बार खुलासा किया कि शाहरुख खान की टीम ने उन्हें एक बड़े प्रोजेक्ट से रिप्लेस कर दिलजीत दोसांझ को साइन किया था। हालांकि उन्हें शुरुआत में यह निर्णय निराशाजनक लगा, लेकिन उन्होंने टीम के फैसले का सम्मान किया और इसे एक नया अनुभव बताया।

Singer Divya Kumar Breaks Silence : मशहूर सिंगर दिव्या कुमार ने आखिरकार उस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ दी है, जिसके बारे में पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री में चर्चाएं चल रही थीं। खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान की टीम ने एक बड़े प्रोजेक्ट से दिव्या को हटा कर उनकी जगह दिलजीत दोसांझ को साइन किया था। अब दिव्या कुमार ने खुद इस पूरे मामले पर खुलकर बात करते हुए बताया कि असल में क्या हुआ था और उन्होंने इस फैसले को कैसे स्वीकार किया। उनके बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच इस विषय को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है।

दिव्या कुमार का बड़ा खुलासा

मशहूर सिंगर दिव्या कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए चुना गया था, जो शाहरुख खान की टीम के साथ जुड़ा हुआ था। लेकिन कुछ समय बाद अचानक टीम ने फैसला बदल दिया और उनकी जगह दिलजीत दोसांझ को साइन कर लिया। दिव्या ने कहा कि यह बदलाव उनके लिए पूरी तरह अप्रत्याशित था और शुरुआत में उन्हें गहरा धक्का लगा।

“मुझे बताया गया कि अब आपकी जगह दिलजीत होंगे”

दिव्या ने बताया कि उन्हें इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साह था और उन्होंने अपनी रिकॉर्डिंग भी पूरी कर ली थी। लेकिन कुछ हफ्तों बाद, टीम ने उन्हें बताया कि अब गाने में उनकी आवाज़ की जगह दिलजीत दोसांझ की आवाज़ इस्तेमाल की जाएगी। दिव्या ने कहा, “जब मैंने यह सुना तो थोड़ा बुरा लगा, क्योंकि मैंने दिल से मेहनत की थी। मगर शायद टीम को लगा कि दिलजीत की वॉइस ब्रांड के विज़न से बेहतर मेल खाती है।”

शाहरुख खान की टीम ने दिया नया ऑफर

गायक ने बताया कि, रिजेक्शन के बाद मुझे काफी बड़ी रकम देने की कोशिश की गयी, लेकिन मैंने मना कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि वो शाहरुख़ की कंपनी थी।” गायक ने बताया कि शाहरुख़ ख़ान के प्रति सम्मान और कृतज्ञता के कारण उन्होंने पैसे लेने से इनकार किया। उनका कहना है कि शाहरुख़ ने उनके करियर की दिशा तय करने में बड़ा योगदान दिया है और वह हमेशा उनके लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं।

दिलजीत दोसांझ की तारीफ भी की दिव्या ने

हालांकि उन्हें रिप्लेस किए जाने का दुख था, लेकिन दिव्या ने दिलजीत दोसांझ के टैलेंट की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक शानदार कलाकार हैं। “दिलजीत एक बहुत सच्चे और भावनात्मक सिंगर हैं। अगर टीम ने उन्हें चुना, तो उसमें भी कोई गलत बात नहीं। आखिर में तो बात संगीत की गुणवत्ता की होती है,” उन्होंने कहा।

सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर दी सफाई

जब ये खबर सोशल मीडिया पर फैली, तो कई लोगों ने दावा किया कि दिव्या नाराज़ हैं और उन्होंने प्रोजेक्ट से दूरी बना ली है। लेकिन अब उन्होंने साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं किसी से नाराज़ नहीं हूं। म्यूज़िक इंडस्ट्री में ऐसे बदलाव आम हैं। मैं बस चाहता था कि चीजें पारदर्शी तरीके से बताई जाएं।”

“हर अनुभव सिखाता है कुछ नया”

दिव्या ने इंटरव्यू के अंत में कहा कि वह इस अनुभव से निराश नहीं, बल्कि और परिपक्व महसूस करते हैं। “हर प्रोजेक्ट, हर बदलाव कुछ नया सिखाता है। मैं मानता हूं कि मेरी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। अगर इस बार मौका नहीं मिला, तो अगली बार जरूर मिलेगा,” उन्होंने कहा।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...