Akon performing on stage in India as some fans try to pull down his pants during the live show

Summary: सिंगर एकॉन के साथ भारत में हुआ शर्मनाक हादसा, लाइव परफॉर्मेंस के दौरान फैंस ने की पैंट खींचने की कोशिश

अमेरिकी सिंगर एकॉन जो भारत में अपने हिट गाने ‘छम्मक छल्लो’ की वजह से खास पहचान रखते हैं, इस समय अपने भारत टूर को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन हाल ही में उनके एक लाइव शो के दौरान फैंस की एक शर्मनाक हरकत सामने आई, जिसने सभी को चौंका दिया।

Singer Akon Live Show Controversy: भारत में इन दिनों लाइव कंसर्ट का दौर काफी तेज है और इसके लिए कई विदेशी सिंगर्स भी आते हैं, जिन्हें यहां खूब प्यार मिलता है। लेकिन कई बार कुछ फैंस अपनी भावनाओं के चलते ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिससे कलाकारों को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। ऐसा ही कुछ लोकप्रिय अमेरिकी सिंगर एकॉन के साथ भी हुआ, जो अपने हिट गाने ‘छम्मक छल्लो’ के लिए भारत में खासे फेमस हैं। दरअसल, एकॉन इन दिनों भारत में म्यूजिक टूर पर हैं, जिसकी शुरुआत 9 नवंबर को हुई थी और 16 नवंबर को बेंगलुरु में इसका समापन हुआ। लेकिन बेंगलुरु के लाइव शो के दौरान एक ऐसा शर्मनाक वाकया सामने आया, जिसने फैंस को चौंका तो दिया ही, साथ ही सोशल मीडिया पर गुस्सा भी भड़का दिया। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में डीटेल से।

दरअसल, बेंगलुरु कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन ने एकॉन की पैंट नीचे खींचने की कोशिश की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब एकॉन भारी भीड़ के बीच गाने में मग्न थे, तभी कुछ लोग उनकी पैंट नीचे खींचने की कोशिश करते हैं। हालांकि इस घटना से एकॉन को झटका लगा, लेकिन उन्होंने अपनी पेशेवर जिम्मेदारी निभाते हुए परफॉर्मेंस जारी रखा और तुरंत अपनी पैंट ठीक कर ली। उनके चेहरे पर उस वक्त थोड़ी शिकन जरूर नजर आई, लेकिन उन्होंने अपनी काबिलियत के साथ शो को बिना किसी इंटरप्शन के पूरा किया।

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर निंदा की। ज्यादातर लोगों ने इसे सिर्फ एक मजाक या प्यार की हरकत नहीं बल्कि एक गंभीर हैरेसमेंट बताया। एक यूजर ने लिखा, “एकॉन जैसे बड़े कलाकार के साथ लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है।” दूसरे ने कहा, “ऐसे व्यवहार से हमारी इमेज खराब होती है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।” तीसरे ने लिखा, “पैंट खींचना निंदनीय है, इसे रोकने की जरूरत है।”

हालांकि इंस्टाग्राम यूज़र जुमैर ख़ाजा के पेज पर शेयर किए गए वीडियो के कमेंट सेक्शन में कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि एकॉन पूरे शो में लिप-सिंक कर रहे थे। इस बात से कुछ फ़ैंस नाराज़ भी नज़र आए। अब असल सच्चाई क्या है, यह सिर्फ़ एकॉन ही बता सकते हैं, लेकिन इस पूरे मामले पर उनकी ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

इस घटना से पहले एकॉन ने अपने भारत दौरे को लेकर अपने उत्साह और प्यार का इजहार किया था। उन्होंने कहा था, “इंडिया मेरे लिए एक दूसरा घर है। यहां की एनर्जी, संस्कृति और मेरे फैंस ने मुझे हमेशा खास महसूस कराया है। मैं फिर से यहां परफॉर्म करने के लिए बेहद खुश हूं।” बता दे, एकॉन ने 2004 में अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की। भारतीय दर्शकों के दिलों में उनकी खास जगह शाहरुख खान की फिल्म ‘रा वन’ में गाए गाने ‘छम्मक छल्लो’ से बनी। उस गाने ने उन्हें भारत में पहचान दिलाई और तब से वे भारतीय फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...