Summary: मॉर्फ्ड फोटो से परेशान हुईं अनुपमा परमेश्वरन, साइबर क्राइम पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
दक्षिण भारतीय फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन हाल ही में साइबर बुलिंग का शिकार बनीं। सोशल मीडिया पर एक 20 वर्षीय युवती ने उनके नाम से झूठी अफवाहें फैलाते हुए मॉर्फ की गई तस्वीरें शेयर कीं।
दक्षिण भारतीय सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन ने हाल ही में एक ऐसी घटना शेयर की, जिसने फिर से सबका ध्यान साइबर बुलिंग जैसे गंभीर मुद्दे की ओर खींचा है। अनुपमा ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह अकाउंट उनके और उनके परिवार के बारे में झूठी व आपत्तिजनक बातें फैला रहा था। अनुपमा के मुताबिक, उस प्रोफाइल से मॉर्फ की गई तस्वीरें और फालतू के आरोप शेयर किए जा रहे थे। जांच करने पर पता चला कि इसके पीछे 20 साल की एक लड़की थी।
क्या हुआ अनुपमा परमेश्वरन के साथ?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुपमा परमेंश्वरन ने हाल ही में केरल साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जब उन्हें यह पता चला कि उनके नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर उनके, उनके परिवार और उनके करीबी दोस्तों के बारे में झूठी बातें फैलानी शुरू हो चुकी हैं। ‘टिल्लू स्क्वायर’ फिल्म में नजर आ चुकी अनुपमा ने खुलासा किया कि इन प्रोफाइल के जरिए उनकी छेड़ी गई तस्वीरें भी पोस्ट की जा रही हैं। जांच में पता चला कि इस फेक अकाउंट के पीछे तमिलनाडु की एक 20 साल की एक लड़की थी।
अनुपमा ने पोस्ट किया अपने इंस्टाग्राम पर
अनुपमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि एक 20 साल की लड़की ने उनके खिलाफ कई फेक अकाउंट बनाकर झूठी बातें और अभद्र तस्वीरें फैलाना शुरू कर दिया था। ये पोस्ट न केवल अनुपमा को, बल्कि उनके परिवार, दोस्तों और को एक्टर्स को भी निशाना बना रहे थे। उन्होंने लिखा, “एक इंस्टाग्राम अकाउंट मेरे और मेरे परिवार के बारे में बेहद अनुचित और झूठी बातें फैला रहा था। इन पोस्ट में मॉर्फ्ड तस्वीरें और निराधार आरोप शामिल थे। यह देखकर बहुत तकलीफ हुई कि कोई इस तरह की नफरत फैलाने में सक्षम हो सकता है।”
क्या लिखा अनुपमा परमेश्वरन ने?
अनुपमा ने बताया कि जांच में यह सामने आया कि वही व्यक्ति कई नकली अकाउंट्स से उनके हर पोस्ट पर गलत कमेंट्स कर रहा था। अनुपमा ने उस लड़की की पहचान उजागर नहीं की क्योंकि उसकी उम्र अभी बहुत कम है। लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि यह कदम उन्होंने केवल अपने लिए नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए उठाया है जो ऑनलाइन ट्रोलिंग और साइबर उत्पीड़न का सामना करते हैं। अनुपमा ने आगे लिखा, “मोबाइल फोन या सोशल मीडिया अकाउंट रखने का मतलब यह नहीं है कि आपको किसी को बदनाम करने या परेशान करने का अधिकार मिल गया। हर ऑनलाइन एक्टिविटी का एक डिजिटल निशान होता है, और देर सवेर जवाबदेही तय होती है।”
उन्होंने अपने नोट के अंत में लिखा, “पब्लिक फिगर होना हमारे मूलभूत अधिकारों को नहीं छीनता है। साइबर बुलिंग एक दंडनीय अपराध है और इसकी जवाबदेही भुगतनी ही पड़ती है।”
अनुपमा परमेश्वरन का करियर
फिल्मों की बात करें तो अनुपमा इस साल तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा में कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में नजर आईं, जिनमें बाइसन, ड्रैगन, पारधा, किष्किंधापुरी और द पेट डिटेक्टिव जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया। जल्द ही वह अपनी नई तमिल फिल्म लॉकडाउन में दिखाई देंगी।
