Anupama Parameswaran Saree: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन तेलुगु से लेकर मलयालम, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में बेहतरीन काम करने के साथ-साथ
सोशल मीडिया पर अपने बेहद खूबसूरत लुक्स और खासकर कर्ली बालों के लिए जानी जाती हैं।
अनुपमा परमेश्वरन बेहतरीन कलाकार होने के साथ-साथ काफी टैलेंटेड और सुपर स्टाइलिश हैं। अनुपमा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर और एक्टिव हैं। जहां वे खास तौर पर ट्रेडिशनल लुक्स शेयर करती नजर आती हैं। ऐसे में अगर आपके बाल भी अनुपमा की तरह कर्ली हैं। तो आप भी खास मौके पर सबसे खूबसूरत दिखने के साथ अनुपमा के बेस्ट ट्रेडिशनल साड़ी लुक्स ट्राई कर सकती हैं।
कर्ली बालों के साथ करें एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन के ट्रेडिशनल साड़ी लुक्स रीक्रिएट
खास कांजीवरम साड़ी लुक
यूं तो तेलुगु एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन हर साड़ी में खूबसूरत नजर आती हैं। लेकिन अनुपमा के इस साड़ी लुक की बात करें तो उन्होंने ट्रेडिशनल साउथ इंडियन स्टाइल में ग्रीन कांजीवरम साड़ी को स्टाइल किया है। जिसमें वे बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक चाहती हैं। तो अनुपमा से इंस्पिरेशन लेकर साड़ी के साथ सटल मेकअप, लूज पोनीटेल और टेंपल ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।
लाइट वेट मिनिमल साड़ी लुक
इस बेहद खूबसूरत और सिंपल साड़ी लुक में तेलुगु एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन काफी ट्रेडिशनल और अलग नजर आ रही हैं। ऐसे में आप भी कैजुअल साड़ी लुक स्टाइल करना चाहती हैं। तो अनुपमा से इंस्पिरेशन लेकर प्रिंटेड साड़ी को मिनिमल मेकअप लुक और सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं। इस लुक में अनुपमा ने अपने कर्ली बालों को लूज पोनीटेल में स्टाइल किया है। जो इस लुक की खूबसूरत को बढ़ा रही है। आप भी अनुपमा का ये मिनिमल लुक ट्राई कर सकती हैं।
हैवी बनारसी साड़ी लुक
तेलुगू एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन अधिकतर इवेंट्स पर साड़ी स्टाइल करना पसंद करती हैं। ऐसे में अनुपमा के इस आउटफिट की बात करें तो उन्होंने ब्लू शेड की बेहद खूबसूरत बनारसी साड़ी को गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। इसके अलावा अनुपमा ने साड़ी के साथ मेकअप को सटल और ग्लोइंग रखा है। आप भी अनुपमा के बनारसी साड़ी लुक को खास इवेंट पर बन हेयर स्टाइल और गोल्डन हेयर एक्सेसरीज के साथ ट्राई कर सकती हैं।
हॉट पिंक सिक्विन साड़ी लुक
यूं तो एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन अधिकतर साड़ी ट्रेडिशनल तरीके से स्टाइल करना पसंद करती हैं। लेकिन इस लुक में उन्होंने बेहद खूबसूरत हॉट पिंक सिक्विन साड़ी को मॉडर्न ब्लाउज डिजाइन और ओपन हेयर स्टाइल के साथ पेयर किया है। इस साड़ी लुक में अनुपमा काफी अलग और हॉट नजर आ रही हैं। आप भी पार्टी फंक्शन में अपने कर्ली बालों को फ्लांट करना चाहती हैं। तो अनुपमा के इस खास पार्टी वियर साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
खास फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी लुक
तेलुगु एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन इस साड़ी लुक में बेहद खास और खूबसूरत नजर आ रही हैं। क्योंकि उन्होंने पेस्टल कलर की खूबसूरत फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को अपने कर्ली बालों के साथ स्टाइल किया है। ऐसे में आप भी खास मौके पर अपने कर्ली बालों को खूबसूरती से स्टाइल करना चाहती हैं। तो अनुपमा से इंस्पिरेशन लेकर साड़ी के साथ सटल मेकअप और हैवी इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए साइड पोनीटेल को फ्रेश गुलाब के फूलों से सजाना न भूलें।
