Dipika with Shoaib Ibrahim: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का प्यार सिर्फ अच्छे पलों का मोहताज नहीं है, बल्कि दोनों ने हमेशा एक दूसरे का साथ हर पल निभाया है। अभी जब दीपिका लिवर में ट्यूमर की वजह से बीमार चल रही हैं, तब भी शोएब ने एक अच्छे हमसफ़र की तरह उनका साथ दिया है। आइए ऐसी ही कुछ तस्वीरों पर नजर डालते हैं और देखते हैं उनके प्यार को।
दीपिका और शोएब की कश्मीर ट्रिप
पहलगाम हमले वाले दिन ही दीपिका और शोएब कश्मीर से वापस लौटे। दोनों पहलगाम भी गए थे, जहां से उन्होंने इस प्यारी सी वीडियो को पोस्ट किया है। दोनों के साथ उनका लाडला रुहान भी है।
ईद मुबारक
यह ईद की फ़ोटोज़ हैं, जिसमें दोनों ने एक दूसरे के कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें क्लिक करवाई हैं। दीपिका ने इसमें गोल्डन शेड वाला सूट पहना है और शोएब ने ब्लैक कलर का। इन तस्वीरों में दीपिका के खूबसूरत घर को भी देखा जा सकता है।
बेटे रुहान का साथ
2024 के सार वाला यह वीडियो बताता है कि रुहान को पापा शोएब भी पूरा समय देते हैं। वह न सिर्फ अपनी मम्मी के करीब हैं बल्कि अपने पापा को भी उतना ही प्यार करता है।
दिवाली की तस्वीरें
ऐसा नहीं है कि दीपिका और शोएब सिर्फ ईद ही सेलिब्रेट करते हैं। दोनों ने दिवाली की कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इसमें दीपिका ने यलो कलर का किरण लेस वाला सूट पहना है और शोएब ने बेज कलर का। यह गौर करने वाली बात है कि दीपिका बहुत ज्यादा मेकअप नहीं करती हैं लेकिन बेहद प्यारी नजर आती हैं।
बर्थडे पोस्ट
इस फोटो को दीपिका ने शोएब ने जन्मदिन के अवसर पर पोस्ट किया था। इसके कैप्शन में दीपिका ने लिखा है, “मेरी जिंदगी की सारी मुस्कुराहटों की वजह.. मेरा सुकून। मैं आपसे प्यार करती हूं… कितना ये शब्दों में नहीं कह सकती। जन्मदिन मुबारक।” इसके साथ दीपिका ने ढेर सारी रेड हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की।”
फैमिली के साथ बॉन्डिंग
दीपिका और शोएब अपनी फैमिली से भी गहरे से जुड़े हैं। दीपिका और शोएब की बहन सबा की भी अच्छी बनती है। हाल ही में सबा दीपिका की बीमारी को लेकर चिंतित नजर आईं।
पैकेज है लाजवाब
दीपिका और शोएब दोनों साथ में ब्रांडिंग करते भी नजर आते हैं। कई ऐसे ब्रांड्स हैं, जिन्हें दीपिका और शोएब का यह डूअल ब्रांड खूब पसंद आता है।
हमसफ़र से पैरेंट्स तक का सफर
इस विडियो में दोनों के हमसफ़र से पैरेंट्स तक के सफर की झलकियां दिखाई गई हैं। दोनों साथ में जितने क्यूट नजर आते हैं, उतने ही जिम्मेदार पैरेंट्स भी हैं।
