Farah And Shilpa on Show
Farah And Shilpa on Show

Summary : शिल्पा शेट्टी काृी बेरूखी से लोग दंग हैं, फिर भी फराह ने उनका बचाव किया

फराह खान के यूट्यूब शो में शिल्पा ने कहा कि वह अपने घर में बाहरी लोगों को आने की इजाजत नहीं देतीं, क्योंकि इससे घर की पॉजिटिव ऊर्जा प्रभावित होती है। सोशल मीडिया पर यह बात कई लोगों को रास नहीं आई...

Shilpa Shetty and Farah Khan: मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान अब अपने कुक दिलीप के साथ यूट्यूब शो के लिए जानी जाती हैं। फराह इस बार शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर पहुंचीं। लेकिन ये एपिसोड अब फैन्स के गुस्से का कारण है। एपिसोड सामने आते ही फराह खान को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा है वो भी शिल्पा शेट्टी के कारण।

बता दें कि इस शो के फॉर्मेट के मुताबिक फराह और उनका कुक दिलीप किसी सेलिब्रिटी के घर जाते हैं, वहां हल्की-फुल्की बातचीत करते हैं और कुछ पकाते भी हैं। कई यूजर्स इस बार फराह नाराज दिखे। उन्हें बुरा लगा कि फराह खान ने शिल्पा शेट्टी को इस समय प्रमोट किया, जबकि शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप लगे हैं।

सबसे बड़ी बात तो यह कि लोगों को शिल्पा शेट्टी का यह बयान पसंद नहीं आया कि वह अपने घर में बाहर के लोगों को आने नहीं देतीं क्योंकि इससे घर की पॉजिटिव “ऊर्जा” प्रभावित होती है। शिल्पा ने फराह से कहा, “हमारे घर में एनर्जी और लोग बहुत पॉजिटिव हैं। मुझे बाहर के बहुत लोगों का घर में आना पसंद नहीं। इससे घर की पॉजिटिव एनर्जी पर असर पड़ता है।”

कई यूजर्स ने इस बयान को घमंड से भरा बताया है। साथ ही यह भी कहा कि फराह खान ने शिल्पा और राज को ऐसे वक्त में प्लेटफॉर्म क्यों दिया, जब उनके ऊपर गंभीर आरोप हैं। एक यूजर ने लिखा, “@FarahKhan इस तरह के बकवास, नेगेटिव और रूड लोगों के घर मत जाया करो। पहली बार आपके चैनल पर कोई वीडियो देखकर बुरा लगा… शिल्पा और उनके पति की वजह से।”

Shilpa Shetty and Farah Khan-FARAH with HELPER DILIP
FARAH with HELPER DILIP

एक और ने कमेंट किया, “शिल्पा मैम बार-बार बोल रही हैं कि मेरे घर पर पहली बार कोई आया है, किसी को अलाउड नहीं है… कितना रूड! फराह मैम बहुत स्वीट हैं, सच में।” एक फैन ने तो फराह से सीधे कह दिया कि उन्हें शिल्पा और राज को अपना प्लेटफॉर्म नहीं देना चाहिए था। वहीं एक और ने लिखा, “सिर्फ मूवी प्रमोशन के लिए शिल्पा ने फराह को अपने घर शूटिंग की इजाजत दी। कितनी मतलबी है यह।”

एक और यूजर ने आपत्ति जताते हुए कहा, “फराह जी, एक विनम्र निवेदन है। आपका शो अपनी सादगी, असलियत और भरोसे की वजह से लोकप्रिय है। प्लीज ऐसे विवादित लोगों को अपने शो का सहारा मत लेने दीजिए, ताकि वे उस जगह पहुंच जाएं जिसके वे हकदार भी नहीं।” लोगों की इस नाराजगी पर फराह खान ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, “आप लोगों की तरह मैं किसी को पढ़ी हुई खबरों के आधार पर जज नहीं करती। मैं तब राय बनाती हूं जब उनसे समय बिताती हूं। आपको भी हर लिखी हुई बात पर विश्वास नहीं करना चाहिए। बहुत कुछ बढ़ा-चढ़ाकर लिखा जाता है।”

Farah's reply
Farah’s reply

वैसे ताज़ा अपडेट के मुताबिक, राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग (ईओडब्लू) ने 60 करोड़ की धोखाधड़ी केस में पूछताछ के लिए तलब किया है। पहले उन्हें बुधवार को बुलाया गया था लेकिन राज ने समय मांगा, जिसके बाद अब उन्हें 15 सितंबर को पेश होना होगा।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...