Summary: शिल्पा शेट्टी का ओम शांति ओम किस्सा: 10 सेकंड के रोल के लिए रुकी शूटिंग, आज भी यादगार
शिल्पा शेट्टी ने फराह खान के व्लॉग में अपनी फिल्म ओम शांति ओम से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया, जिसमें उनकी 10 सेकंड की एंट्री के लिए शूटिंग रोकनी पड़ी थी।
Shilpa Shetty Om Shanti Om Story: बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। समय बीतने के बावजूद उनकी पॉपुलैरिटी और चार्म आज भी बरकरार है। हाल ही में शिल्पा ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया जो उनकी फिल्म ओम शांति ओम से जुड़ा हुआ है। फराह खान के व्लॉग में शिल्पा ने बताया कि कैसे उनकी 10 सेकंड की एंट्री के लिए फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी।
सिर्फ 10 सेकंड का रोल, लेकिन आज भी यादगार
फराह खान के यूट्यूब व्लॉग में अक्सर सेलेब्स अपने पुराने अनुभव शेयर करते हैं। इस बार गेस्ट थीं शिल्पा शेट्टी। बातचीत के दौरान फराह ने फिल्म ओम शांति ओम का जिक्र छेड़ा। उन्होंने कहा कि शिल्पा का इस फिल्म में मुश्किल से 10-15 सेकंड का कैमियो था, लेकिन आज भी लोग उस छोटे से सीन को याद करते हैं। फराह ने मजाकिया अंदाज में कहा, “लोगों को तुम्हारी वह झलक आज भी याद है। जिस तरह तुमने साड़ी पहनी थी, वह स्टाइल सबको बहुत पसंद आया था।”
साड़ी की लंबाई पर रुकी शूटिंग
इसके बाद शिल्पा ने उस शूटिंग से जुड़ा दिलचस्प वाकया शेयर किया। उन्होंने बताया, “हम शूट कर रहे थे, लेकिन फराह खान को मेरी साड़ी की लंबाई बिल्कुल सही नहीं लगी। उन्होंने तुरंत शूट रोक दिया। शाहरुख खान भी वहां मौजूद थे। उन्होंने कुछ नहीं कहा और बस शांत होकर बोले, ‘कल शूट करेंगे।’ अगले दिन मैं दोबारा आई और साड़ी को ठीक करके शूट पूरा किया।” फराह ने इस पर हंसते हुए कहा कि वह परफेक्शनिस्ट हैं और चाहती थीं कि हर सीन परफेक्ट दिखे।
शूटिंग के दौरान फराह थीं प्रेग्नेंट
इस बातचीत के दौरान एक और दिलचस्प बात सामने आई। शिल्पा ने खुलासा किया कि उस समय फराह खान ट्रिप्लेट्स के साथ प्रेग्नेंट थीं। इसके बावजूद वह शूटिंग के दौरान पूरी मेहनत और डेडिकेशन से काम कर रही थीं।
फराह ने मजाक में कहा, “उस वक्त हम सब फालतू थे, हमारे पास टाइम था अगले दिन आने का। लेकिन सच कहूं, तो उस दिन सब लोग बस शिल्पा की कमर ही देख रहे थे।”
शाहरुख खान का शांत अंदाज
शूटिंग कैंसिल होने पर शाहरुख खान का रिएक्शन बेहद शांत और प्रोफेशनल था। फराह ने बताया कि शाहरुख ने किसी भी तरह का विरोध नहीं किया। उन्होंने बस सहज होकर कहा, “ठीक है, कल शूट करेंगे।” उनकी यह प्रोफेशनलिज्म सबके लिए प्रेरणादायक था।
फराह खान की परफेक्शनिस्ट सोच
फराह खान हमेशा से अपने डिटेलिंग और परफेक्शन के लिए जानी जाती हैं। उनका मानना है कि चाहे सीन छोटा हो या बड़ा, हर फ्रेम परफेक्ट होना चाहिए। यही वजह है कि उन्होंने 10 सेकंड के सीन के लिए भी शूट रोकने में हिचकिचाहट नहीं दिखाई।
शिल्पा शेट्टी की मौजूदा खबरें
हाल ही में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने अपने फैंस को चौंका दिया जब उन्होंने अपने पॉपुलर रेस्टोरेंट ‘बैस्चियन बांद्रा’ को बंद करने का फैसला किया। यह जगह सेलिब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर थी और पपराजी के कैमरों के लिए हॉटस्पॉट मानी जाती थी।
रेस्टोरेंट बंद करने का फैसला ऐसे समय में आया है जब शिल्पा और राज ₹60 करोड़ के फ्रॉड केस को लेकर कानूनी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। यह केस बिजनेसमैन दीपक कोठारी, डायरेक्टर, Lotus Capital Financial Services Ltd. ने दर्ज कराया है। हालांकि, शिल्पा और राज के वकील प्रशांत पाटिल ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
फिलहाल शिल्पा टीवी शो सुपर डांसर सीजन 5 में जज की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा, वह 18 साल बाद कन्नड़ फिल्म KD: The Devil में भी नज़र आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ ध्रुव सरजा, संजय दत्त और नोरा फतेही जैसे सितारे होंगे।
