Sheikha Mahra Luxury Lifestyle and Net Worth
Sheikha Mahra-French Montana Engagement and Net Worth

Overview:

दुबई की राजकुमारी शेखा महरा ने हाल ही में पेरिस में अमेरिकी रैपर फ्रेंच मोंटाना से सगाई की है। आइए उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल, महंगी परफ्यूम ब्रांड Mahra M1, तलाक की कहानी और 300 मिलियन से 1.5 बिलियन डॉलर तक की नेटवर्थ के बारे में जानते हैं।

Sheikha Mahra-French Montana Engagement and Net Worth: दुबई के शासक और यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी और दुबई की राजकुमारी शेखा महरा मोहम्मद राशिद अल मकतूम, इन दिनों अमेरिकी रैपर फ्रेंच मोंटाना से सगाई के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। आपको बता दें, कपल ने अफेयर की खबरों के बीच जून 2025 में पेरिस फैशन वीक के दौरान अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था। शेखा महरा और फ्रेंच मोंटाना को कई बार दुबई, मोरक्को और पेरिस में एक साथ देखा गया है। जिसमें दोनों लग्जरी रेस्टोरेंट्स में डिनर करते, मस्जिदों का दौरा करते दिखते थे। ऐसे में अब सभी की नजरें शेखा महरा की इंगेजमेंट और उनकी शाही नेटवर्थ पर टिकी हुई हैं। आइए जानते हैं

अरबों में है, लग्जरी परफ्यूम ब्रांड की मालकिन शेखा महरा की नेटवर्थ

1994 में जन्मी दुबई की राजकुमारी शेखा महरा ने यूके से इंटरनेशनल रिलेशंस की पढ़ाई करने के बाद मोहम्मद बिन राशिद गवर्नमेंट एडमिनिस्ट्रेशन से योग्यता प्राप्त की है। 2024 में हाई-प्रोफाइल तलाक के बाद उन्होंने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा और अपना लग्जरी परफ्यूम ब्रांड Mahra M1 लॉन्च किया।

Mahra M1 का पहला परफ्यूम का टाइटल उन्होंने “Divorce” नाम से लॉन्च किया। आपको बता दें, Mahra M1 की एक बोतल की कीमत लगभग 272 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 22,500 रुपए है। आज Mahra M1 को एक उभरता हुआ लग्जरी ब्रांड माना जाता है, जो शेखा महरा की बढ़ती नेटवर्थ में सीधा योगदान देता है।

महरा शाही परिवार की सदस्य होने के बावजूद अपनी अलग और स्वतंत्र आर्थिक हैसियत रखती हैं। महरा के शाही परिवार की संपत्ति की बात करें तो उसकी अनुमानित वैल्यू लगभग 18 से 20 अरब डॉलर है। वहीं, व्यक्तिगत तौर पर शेखा महरा की नेटवर्थ करीब 300 मिलियन से 1.5 बिलियन डॉलर आंकी जाती है। उनकी संपत्ति का स्रोत विरासत के साथ-साथ उनके खुद के बिजनेस वेंचर्स भी हैं।

फ्रेंच मोंटाना संग सगाई से पहले 2024 में हो चुका है महरा का तलाक

जी हां, फ्रेंच मोंटाना से सगाई से पहले दुबई की राजकुमारी शेखा महरा की पहली शादी टूट चुकी थी। आपको बता दें, शेखा महरा ने 2023 में शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से शादी की थी, जिससे उनकी एक बेटी भी है। लेकिन जुलाई 2024 में शेखा महरा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने तलाक का ऐलान किया और पति पर बेवफाई का आरोप लगाया।

तलाक की खबर देते हुए शेखा महरा ने लिखा था – “Dear husband, मैं यहां हमारे तलाक की घोषणा करती हूं। मैं तुम्हें तलाक देती हूं, मैं तुम्हें तलाक देती हूं और मैं तुम्हें तलाक देती हूं… अपना ख्याल रखना…तुम्हारी पूर्व पत्नी।”

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...