arag Tyagi Fulfils Shefali Jariwala’s Wish By Welcoming Ganpati Bappa Home
arag Tyagi Fulfils Shefali Jariwala’s Wish By Welcoming Ganpati Bappa Home

Summary: पराग त्यागी का भावुक पोस्ट हुआ वायरल

गणेश चतुर्थी पर पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला की इच्छा पूरी करते हुए बप्पा को घर में विराजमान किया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए उनके भावुक पोस्ट में उन्होंने शेफाली को श्रद्धांजलि दी और लिखा कि परी हमेशा चाहती थीं कि बप्पा का आना बंद न हो।

Parag Tyagi Welcomes Bappa: एक्टर पराग त्यागी ने इस साल गणेश चतुर्थी पर बप्पा का स्वागत अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला के बिना किया। पराग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बप्पा की आरती करते नजर आए। उन्होंने गणपति की मूर्ति को शेफाली की तस्वीर के सामने भी रखा। इस दौरान उनके साथ उनकी सास सुनीता जरीवाला भी मौजूद थीं।

पराग ने बताया कि शेफाली की हमेशा यह इच्छा थी कि बप्पा उनके घर से कभी न जाएं और हर साल आशीर्वाद दें। इसी वजह से पराग ने इस साल भी बप्पा को घर में विराजमान किया। उन्होंने भावुक शब्दों में लिखा, “परी हमेशा चाहती थी कि बप्पा का आना कभी बंद न हो और वह हमारे घर को आशीर्वाद देते रहें। इस साल भी बप्पा आए और अपनी कृपा बरसाई। मेरे बच्चे, हमेशा मुस्कुराती रहना… हम सबने साथ में विसर्जन किया। मां @sunita.jariwala ने पूरी मेहनत की। परी, तुम्हें अनंत प्रेम।”

वीडियो देखने के बाद कई फैंस ने पराग को समर्थन और शक्ति का संदेश दिया। एक यूजर ने लिखा, “आपकी पोस्ट देखकर बहुत दुख होता है। दुख है कि जिंदगी आपके साथ इतनी नाइंसाफी कर गई और दुख है कि इतना पवित्र प्रेम स्वर्ग और धरती के बीच बंट गया।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “परी बहुत खुश होगी यह देखकर… बप्पा आपको आशीर्वाद दें। जहां भी हों, परी को भी बप्पा आशीर्वाद देंगे।” तीसरे ने कमेन्ट में कहा गया, “उनके बिना जीना आपके लिए कितना मुश्किल होगा।” एक अन्य ने लिखा,  मैंने आज तक ऐसा इंसान कहीं नहीं देखा। पत्नी के लिए इतना प्यार आजकल किसी और से देखने को नहीं मिलता।” एक्ट्रेस आरती सिंह ने लिखा: “शेफू, वह हमेशा हमारे बीच है।” 

शेफाली जरीवाला हर साल पूरे उत्साह के साथ गणेश चतुर्थी मनाती थीं। इस साल 27 जून को कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। उनके जाने के बाद भी पराग ने उनकी इच्छाओं और परंपराओं को निभाने का संकल्प लिया है। गौरतबल है कि हर साल शेफाली और पराग गणपति लेकर आते रहे हैं। अब जब शेफाली नहीं हैं, तब भी पराग ने उनकी इस इच्छा को कायम रखा है।

अपनी पत्नी की याद को जीवंत रखने और उनके सपनों को आगे बढ़ाने के लिए पराग ने हाल ही में “शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन” की स्थापना की है। यह संस्था बच्चों के कल्याण और शिक्षा के लिए कार्य करेगी। पराग ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, “बधाई हो दोस्तों, नव्या, काव्या, ईशान और इनाया  #shefalijariwalarisefoundation के सागर में कुछ और बूंदें। प्रार्थना करते रहिए और अपना आशीर्वाद दीजिए ताकि हम परी का सपना पूरा कर सकें और अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों की मदद कर सकें। सदैव आभारी।”

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...