विकी ने ‘सैम बहादुर’ के किरदार में दिखाया अदाकारी का कौशल: Sam Bahadur Review

Sam Bahadur Review: विकी कौशल की देशभक्ति से लबरेज फिल्‍में फैंस में अलग ही जोश भर देती हैं। फिर चाहे वो ‘उरी’ हो या सरदार ‘उधम सिंह’। एक बार फिर विकी ‘सैम बहादुर’ फिल्‍म के जरिए फैंस को देशभक्ति और देशभक्‍तों की कहानी अपनी अदायगी के जरिए दिखाने के लिए पर्दे पर लेकर आए हैं। ‘सैम बहादुर’ में देश के पहले फील्‍ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में विकी नजर आ रहे हैं। फिल्‍म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एनीमल के साथ बॉक्‍स ऑफिस पर टकराने के बावजूद फिल्‍म को क्रिटिक्‍स और दर्शक पसंद कर रहे हैं। विकी एक बार फिर अपनी बेहतरीन अदाकारी के जरिए फैंस के दिलों पर छा गए हैं। देश के एक जांबाज हीरो के किरदार को उन्‍होंने पर्दे पर बखूबी निभाया है। आइए जानते हैं कि आखिर फिल्‍म के बारे में क्रिटिक्‍स और अन्‍य लोगों की क्या राय है।

Also read : फ़िल्म ‘सैम बहादुर’ का टीज़र हुआ रिलीज़, सोशल मीडिया पर कर रहा है ट्रेंड: Sam Bahadur Teaser Release

किसी भी कलाकार के लिए इससे बडी क्‍या बात हो सकती है कि वो जो किरदार पदे पर निभा रहा हो उससे जुडा कोई व्‍यक्ति कलाकार की बडाई करे। ‘सैम बहादुर’ फिल्‍म को देखने के बाद उनकी बेटी माया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैने दो बार फिल्‍म देख और दोनों बार मेरी आखों में आंसू आ गए। खासकर आखिरी दो मिनट में जब मैं पलटकर थिएटर में लोगों की तरफ देखा और उनके चेहरे पर प्राइड और सुकून भरी मुस्‍कान थी।

YouTube video

विकी कौशल की अदाकारी हो या किरदार में ढलने की बात वे किसी बात में कमी नहीं छोड़ते। सैम बहादुर के किरदार में ढलने के लिए विकी ने काफी मेहनत की है। यही नहीं उनकी चाल ढाल और बोलने के लहजे को कॉपी करने में भी काफी हद तक कामयाब रहे हैं। ऐसा मानना है फिल्‍म क्रिटिक अनुपमा चोपडा का। उनके मुताबिक फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट में थोडी कमी है। हालांकि फिल्‍म देशभक्ति के साथ उस दौर की कई ऐसी घटनाएं दिखाती है जिसे देख सैम मानिकशॉ के व्‍यक्तित्‍व से प्रभावित हुए बिना रहना मुश्किल है। जिसे विकी कौशल ने बखूबी पर्दे पर उकेरा है।

देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने फिल्‍म मानिकाशॉ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने विकी कौशल के अभिनय की तारीफ करते हुए कहा कि सैम बहादुर के किरदार को उन्‍हें निभाते देख रोंगटे खडे कर देने वाला अनुभव हुआ। विकी का अभिनय अवॉर्ड विनिंग है। यही नहीं उन्‍होंने फिल्‍म के प्रोड्यूसर रॉनी स्‍क्रूवाला को इस तरह की फिल्‍में बनाने के लिए धन्‍यवाद कहा। उन्‍होंने लिखा खासतौर पर जैसा कि फिल्‍म का गाना कहता है गजब का बंदा सबका बंदाए ऐसी कहानियों के लिए धन्‍यवाद।

कैटरीना कैफ ने ‘सैम बहादुर’ बनाने के लिए मेघना गुलजार की तारीफ की। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट साझा कर विकी की तारीफ करते हुए लिख मैने तुम्‍हें पिछले साल इस फिल्‍म के लिए जी जान लगाते हुए देख है। मुझे तुम पर गव है। मैं तुम्‍हारी परफॉर्मेंस देख कर चकित रह गई।

अभिषेक बच्‍चन ने सैम बहादुर देखने के बाद फिल्‍म की तारीफ में पोस्‍ट साझा किया। सैम मानेकशॉ पर फिल्‍म बनाने के लिए मेघना गुलजार की बधाई देने के साथ विकी कौशल के बारे में उन्‍होंने लिखा मेरे वीरे तुम्‍हारे बारे में मैं क्‍या कहूं, तुम मापदंडो को और उंचा सेट कर रहे हो।