Ravindra Jadeja Bungalow
Ravindra Jadeja Bungalow

Ravindra Jadeja Bungalow: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अपने बेहतरीन खेल के अलावा अपने आलीशान बंगले और लक्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। क्रिकेट मैच के दौरान प्रेशर के समय में अपने सॉलिड गेम से कमबैक करने वाले रवींद्र जडेजा गुजरात से आते हैं। ऐसे में जडेजा की लाइफस्टाइल के बारे में बात करें। तो वे गुजरात के जामनगर में स्थित सुपर लग्जरी बंगले के मालिक हैं।

जिसमें मॉडर्न इंटीरियर से लेकर चारों ओर बड़े ग्रीन गार्डन तक कई बेहतरीन सुविधाएं हैं। रविन्द्र जडेजा का जामनगर स्थित बंगला उनका अपनी जन्मभूमि से लगाव को दर्शाता है। मॉडर्न डिजाइन और विंटेज एस्थेटिक्स के साथ ये शानदार बंगला किसी महाराजा के दरबार से कम नहीं है। जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए है। ऐसे में आज हम आपके लिए इस शानदार प्रॉपर्टी की कुछ खास झलक लेकर आए हैं।

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा का आइकॉनिक गुजरात होम है, सुपर लक्जरी और मॉडर्न

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा का जामनगर स्थित बंगला उनका अपनी जन्मभूमि और संस्कृति के प्रति जुड़ाव और प्यार को दर्शाता है। ऐसे में बंगले का आर्किटेक्चर इंडियन कल्चर और मॉडर्न डिजाइन का खूबसूरत मिश्रण है। करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले क्रिकेटर रवींद्र जडेजा का यह शानदार घर उन्होंने अपनी मेहनत और सफलता से तैयार किया है। आइए इस बंगले के खास इंटीरियर और एक्सटीरियर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सुपर लक्जरी और ग्रैंड एक्सटीरियर

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने अपने जामनगर बंगले के इंटीरियर को विंटेज रखने के साथ एक्सटीरियर को ट्रेडिशनल इंडियन स्टाइल में मॉडर्न एस्थेटिक्स के साथ डिजाइन किया है। बंगले के खास एंट्रेंस को किसी महाराजा के दरबार की तरह ग्रैंड और रॉयल रखा गया है। जो इस बेहद खूबसूरत रीगल प्रॉपर्टी का सबसे खूबसूरत हाइलाइट है। इसके अलावा घर के एंट्रेंस और एक्सटीरियर की बात करें। तो उसमें क्वालिटी मटेरियल जैसे मार्बल और स्टोन आदि का काम किया गया है। इसके अलावा घर को लग्जरी लुक देने के लिए एक्सपेंसिव वुड वर्क भी देखने को मिलता है।

मॉडर्न और लग्जरी इंटीरियर लें डेकोर टिप्स

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के घर के इंटीरियर की बात करें। तो बंगले को काफी एलिगेंस और रीगल एस्थेटिक्स के साथ डिजाइन किया गया है। जिसे देख आप भी कुछ लक्जरी इंटीरियर डिजाइन इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

एलिगेंट कलर थीम

रविंद्र जडेजा के घर के इंटीरियर्स की बात करें तो दीवारों के लिए न्यूट्रल शेड्स जैसे ब्राउन, ऑफ व्हाइट, व्हाइट और बेज जैसे न्यूट्रल कलर्स को चुना है। ऐसे में आप भी घर को लग्जरी लुक देना चाहते हैं। तो घर में इस तरह के कलर ट्राई कर सकते हैं। जो आजकल सुपर ट्रेंडी और पॉपुलर हैं।

यूनिक लाइटिंग

न्यूट्रल शेड्स के बाद घर की लाइटिंग की बात करें। तो उसे काफी यूनिक और विंटेज थीम के साथ कंप्लीट किया गया है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर को रॉयल और एलिगेंट लुक देना चाहते हैं। तो लाइटिंग को घर के डिजाइन और कलर पैटर्न के हिसाब से चुन सकते हैं। जो घर के इंटीरियर और एंबिएंस को रॉयल और स्टाइलिश लुक देता है।

विंटेज फर्नीचर

रविंद्र जडेजा के जामनगर बंगले की बात करें तो घर के लिविंग एरिया से लेकर रूम्स तक सभी को विंटेज सोफा, चेयर आदि को रॉयल थीम के साथ डिजाइन किया गया है। इसके अलावा घर में लग्जरियस फैब्रिक और यूनिक आर्टवर्क भी देखने लायक हैं। ऐसे में आप भी घर के लिविंग एरिया को सजाने के लिए विंटेज फर्नीचर और ट्रेंडी आर्टवर्क ट्राई कर सकते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...