अपनी अदा और जलवों से बिग बॉस में छा गए यह 8 कंटेस्टेंट: Popular Bigg Boss Contestants
Popular Bigg Boss Contestants


Popular Bigg Boss Contestants: बिग बॉस में रहना आसान नहीं है। बिग बॉस वो घर है जहां कुछ लोगों को अपनी पहचान बनाने का एक मौका मिलता है। वहीं कई लोगों के असली चेहरे भी नजर आते हैं। चाहे पहले सीजन की बात हो या इस सीजन की हर सीजन में कोई न कोई प्रतियोगी ऐसा रहता है जिसका स्टाइल और अंदाज बहुत अलग होता है। हम यहां आपके साथ ऐसे 8 कंटेस्टेंट के बारे में चर्चा करेंगे जो बिग बॉस में आए और अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से छा गए।

१) हिना खान

अपनी अदाओं से बिग बॉस में ग्लैमर का तड़का लगाने वाली हिना खान को कोई नहीं भूल सकता। अपने स्मार्टनेस से न केवल उन्होंने गेम को जीता, बल्कि वो अपनी टिपिकल बहू की इमेज को तोड़ने में भी कामयाब रहीं। बिग बॉस में उन्होंने बता दिया कि यह रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा सिर्फ एक किरदार थी। असली जिंदगी में हिना खान हॉट और हैप्निंग हैं। उनकी शॉर्ट ड्रेसेज और आई मेकअप बिग बॉस में पसंद किया गया था। वो अपने साथ बहुत से डिजाइनर आउटफिट लाई थीं जिसकी चर्चा उनके आने से पहले ही थी। वह अपने साथ 150 नाइट वियर,100 ड्रेस और करीब 50 शूज के पेयर लेकर गई थीं। पूरे 3 महीने में हिना खान ने एक भी आउटफिट दोबारा नहीं पहना था।

२) रुबीना दिलैक

रुबीना दिल्लेक भी टीवी पर अपनी एक टिपिकल इमेज को इस शो में तोड़ती नजर आईं। पूरे सीजन में वो बहुत ही स्टाइलिश और अपटूडेट रहती थीं। वह चाहे कोई भी आउटफिट पहनती थीं उसके साथ मैचिंग एक्सैसरीज कैरी करना नहीं भूलती थीं। पूरे सीजन में वो अपने लुक को लेकर कॉन्शस रहीं। ऑडियंस को भी उनका यह अंदाज पसंद आया था। वो एक फैशन फिएस्टा के तौर पर खुद को स्थापित करने में कामयाब रहीं। उन्होंने शो में कई बार बहुत बोल्ड और रिविलिंग ड्रेसेज भी पहनी हैं लेकिन उन्हें वे अच्छे से कैरी करना जानती थीं।

3) तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी ने बिग बॉस का गेम बहुत स्मार्टली खेला और उसे जीता भी। उनके फैंस को उनका ड्रेसिंग सेंस बहुत पसंद आया। ड्रेसेज तो खैर वो अचछी पहनती ही थीं लेकिन हेयर स्टाइल्स को लेकर उनका एक्सपेरिमेंट कमाल का होता था। फ्रीजी हेयर स्टाइल, हाई बन, लो पोनिटेल सभी कुछ बेहतर से बेहतरीन था। उन्होंने इंडियन और वेस्टन दोनों ड्रेसेज को बहुत अच्छे से कैरी किया। मेकअप के साथ उनका पैपी अंदाज कमाल का था। लुक उनका सिंपल रहता था लेकिन एलिगेंस नजर आती थी।

४) निक्की तम्बोली

निक्की तंबोली की टोंड बॉडी और उनका स्टाइलिश अंदाज बिग बॉस में भा गया था। हालांकि अपने नेचर की वजह से वह घरवालों की फेवरेट नहीं बन पाईं। लेकिन उनकी ड्रेसिंग सेंस शो में बहुत प्रॉमिनेंट रहा। उन्होंने वेस्टन डिजाइनर ड्रेसेज को शो में बहुत अच्छे से कैरी किया था। निक्की ने जब घर में एंट्री ली तो एक पर्पल कलर की वन पीस ड्रेस पहनी थी। इस शिमरी ड्रेस में उनकी एंट्री ने बता दिया था कि बिग बॉस में वो स्टाइल दीवा बनने वाली हैं। उनकी हाई थाई स्लिट ड्रेस भी चर्चा का केंद्र रही।

5) टीना दत्ता

उतरन फेम टीना दत्ता ईच्छा के किरदार में एक सीधी-साधी मिडिल क्लास लड़की के तौर पर नजर आई थीं लेकिन बिग बॉस में उन्होंने बता दिया कि यह बंगाली बाला सिर्फ अपनी आंखों का नहीं बल्कि अपने फैशन का जादू भी अपने फैंस पर चलाने में कामयाब रहेगी। बिग बॉस के इस सीजन में उन्होंने सिर्फ वेस्टन आउटफिट्स को ही कैरी किया। उनके ड्रेसेज के साथ उनका बोल्ड मेकअप और जूलरी का कलेक्शन लोगों को पसंद आया। बिग बॉस में वो खुद को स्टाइलिश दीवा के तौर पर स्थापित करने में कामयाब रहीं। आज भी जब वो अपने फोटोग्राफ इंटरनेट पर डालती हैं तो वह फोटो सनसनी मचा देते हैं।

६) शमिता शेट्टी

शमिता शेट्‌टी बॉलीवुड की अदाकारा हैं और कब क्या कैसे पहननना है उनसे बेहतर कोई नहीं जानता। बिग बॉस में हालांकि वो उतना बेहतर गेम नहीं खेल पाईं लेकिन उन्होंने डिजाइनर आउटफिट्स कैरी किए थे इसमें वो बहुत ही क्यूट नजर आई थीं। उनका मेकअप भी शो में कमाल का लगा।

७) गौहर खान

हाल ही में एक प्यारे से बेटे की मां बनी गौहर खान जब बिग बॉस में गई थीं तो अपने पावर ड्रेसिंग की वजह से छा गई थीं।बिग बॉस सीजन 7 की विनर गौहर खान पावर ड्रेसिंग के एथनिक ड्रेसेज शो में बहुत पसंद किए गए थे। उनकी स्टेटमेंट जूलरी और क्लीन लुक वाला हेयरस्टाइल उनके फैंस को आज तक याद है। वो साड़ी को भी अपने अंदाज में खूबसूरत बना लेती थी। उसके साथ वो मैचिंग केप, बेल्ट या काफ्तान कैरी करती थीं। शो में उनका क्लासिक और एलिगेट स्टाइल सभी को पसंद आया था।

8) पलक पुर्सवानी

इस सीजन की बात करें तो फैशन डिजाइनर पलक पुर्सवानी अपने कपड़ों की वजह से चर्चा में हैं। वो अपने साथ 150 ड्रेसेज लेकर आई हैं। इसके अलावा नइट वेयर अलग हैं। मैचिंग के हेयरबैंड्स और फुटवियर्स को भी उन्होंने अपने साथ कैरी किया है। वो कुल 8 बैग लेकर बिग बॉस के घर में आई हैं इसमें से तीन बैग केवल फुटवियर्स के हैं।