Summary: पंचायत में दूल्हे के रोल से आसिफ को पहचान मिली
आसिफ को पंचायत के पहले सीजन के 'चक्के वाली कुर्सी' एपिसोड में खासा पसंद किया गया, अब वे अस्पताल में भर्ती हैं और ठीक हो रहे हैं।
Asif Khan Heart Attack: ‘पंचायत’ और ‘पाताल लोक’ जैसी वेब सीरीज से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले अभिनेता आसिफ खान को हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 34 वर्षीय आसिफ खान ने खुद इंस्टाग्राम पर अस्पताल से एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी तबीयत की जानकारी दी, जिसके बाद फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं भेजीं।
आसिफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “पिछले 36 घंटों से ये महसूस कर रहा हूं कि जिंदगी बहुत छोटी है। एक पल में सब कुछ बदल सकता है। एक भी दिन को हल्के में मत लो। जो है, उसके लिए आभारी रहो। अपनों को पहचानो और उन्हें हमेशा संभाल कर रखो। जिंदगी एक तोहफा है और हम खुशनसीब हैं।”
मेरे लिए दुआ करते रहिए…
एक अन्य स्टोरी में उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ घंटों में मुझे कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिस वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। लेकिन अब मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं और बेहतर महसूस कर रहा हूं। आप सभी की दुआओं और प्यार का बहुत शुक्रिया। आपका साथ मेरे लिए बहुत मायने रखता है। जल्द ही वापस आऊंगा। तब तक मेरे लिए दुआ करते रहिए।”

‘गज़ब बेइज्जती है’ फेम
‘पंचायत’ में गनेस और ‘पाताल लोक’ में कबीर एम जैसे किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाने वाले आसिफ ने नेटफ्लिक्स की ‘जामताड़ा – सबका नंबर आएगा’ में भी अनस अहमद का रोल किया था। वे पहले ‘रेडी’ और ‘अग्निपथ’ जैसी फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट रह चुके हैं। धीरे-धीरे उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और ‘पगलैट’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘ह्यूमन’ जैसी सीरीज और फिल्मों में भी नजर आए।
संजय दत्त के साथ अच्छा लगा काम करना
आसिफ की हालिया रिलीज ‘द भूतनी’ रही, जिसमें उन्होंने नासिर का किरदार निभाया। इसके अलावा वे जल्द ही आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और संजय दत्त के साथ फिल्म ‘थामा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आसिफ ने बताया था कि संजय दत्त का सेट पर रहना और उनका जूनून देखना काफी प्रेरणादायक था। आसिफ ने कहा था, “संजय सर शूट खत्म करने के बाद भी सेट पर बने रहते थे ताकि हमें क्यूज देने में मदद कर सकें। उनकी मौजूदगी से सेट पर अलग ही एनर्जी आ जाती थी और उनके साथ परफॉर्म करना मेरे लिए बहुत स्पेशल रहा।”
फैंस कर रहे जल्द स्वस्थ होने की दुआ
आसिफ की तबीयत की खबर सुनकर उनके फैंस और इंडस्ट्री के साथी कलाकार काफी चिंतित हो गए थे, लेकिन अब उनके स्वास्थ्य में सुधार की खबर से सभी ने राहत की सांस ली है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, आसिफ की हालत अब स्थिर है और कुछ ही दिनों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी #GetWellSoonAsif ट्रेंड करने लगा, जहां फैंस ने उनके बेहतरीन किरदारों को याद करते हुए जल्द स्वस्थ होने की कामना की। किसी ने ‘पंचायत’ का ‘गज़ब बेइज्जती है’ वाला मीम शेयर किया, तो किसी ने ‘पाताल लोक’ में उनके किरदार कबीर एम की तारीफ करते हुए लिखा कि “भाई, जल्दी ठीक होकर आओ, अभी बहुत-सी बेइज्जती करवानी है।”
