Palash Muchhal accused of fraud did not make film even after taking money
Palash Muchhal accused of fraud did not make film even after taking money

Overview: पलाश मुच्छल पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

पलाश पर लाखों की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। उन पर फिल्म बनाने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगा है।

Palash Muchhal Fraud Allegation: कहते हैं कि जब मुसीबत आती है, तो वो दस्तक देकर नहीं आती और अक्सर चारों तरफ से एक साथ आती है। मशहूर संगीतकार और निर्देशक पलाश मुच्छल के साथ इन दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है। अभी उनकी निजी जिंदगी में आया तूफान थमा भी नहीं था कि अब वे कानूनी पचड़ों में फंसते नजर आ रहे हैं। अभी महज एक महीना ही बीता है जब स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ उनकी शादी टूटने की खबरों ने फैंस को चौंकाया था, और अब पलाश पर लाखों की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है।

क्या है 40 लाख की धोखाधड़ी का पूरा मामला?

ताजा विवाद महाराष्ट्र के सांगली जिले से सामने आया है। यहां के एक 34 वर्षीय एक्टर और निर्माता, विद्यान माने ने पलाश मुच्छल के खिलाफ पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। विद्यान का आरोप है कि पलाश ने उनके साथ 40 लाख रुपये की ठगी की है। यह मामला सिर्फ पैसों के लेनदेन का नहीं, बल्कि ‘सपनों के सौदे’ का भी लगता है। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, इस कहानी की शुरुआत 5 दिसंबर, 2023 को हुई थी, जब पलाश और विद्यान की मुलाकात सांगली में हुई। आरोप है कि पलाश ने विद्यान को फिल्म निर्माण की दुनिया में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘नजारिया’ का प्रस्ताव रखा।

सपनों का लालच देकर की ठगी

विद्यान के अनुसार, पलाश ने उन्हें एक सुनहरा सपना दिखाया। सौदा यह था कि फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद, विद्यान को उनके 25 लाख रुपये के निवेश पर 12 लाख रुपये का सीधा मुनाफा मिलेगा। इतना ही नहीं, बॉलीवुड की चकाचौंध का आकर्षण भी इसमें शामिल था। पलाश ने कथित तौर पर विद्यान को फिल्म में एक रोल देने का भी वादा किया था।

40 लाख का है परा मामला

एक उभरते हुए कलाकार और निर्माता के लिए यह प्रस्ताव किसी लॉटरी से कम नहीं था। भरोसे की नींव पर विद्यान ने किस्तों में पैसे देने शुरू किए। शिकायत के मुताबिक, मार्च 2025 तक विद्यान ने पलाश को कुल 40 लाख रुपये दे दिए। लेकिन, वक्त बीतता गया और न तो फिल्म पूरी हुई, न ही रिलीज की कोई खबर आई। जब विद्यान ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उधर से चुप्पी साध ली गई। जवाब न मिलने पर, अब मामला सांगली पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया है और जांच शुरू हो गई है।

पहले टूटी शादी फिर धोखे के आरोप

शादी से लेकर थाने तक पलाश मुच्छल के लिए यह साल भावनात्मक रूप से बेहद कठिन रहा है। इस कानूनी विवाद से ठीक पहले वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थे। 23 नवंबर को उनकी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना की शादी होने वाली थी। तैयारियां पूरी थीं, लेकिन अचानक स्मृति के पिता, श्रीनिवास जी की तबीयत बिगड़ने के कारण शादी को टाल दिया गया।

फैंस के भी टूट गई थी उम्मीदें

फैंस उम्मीद कर रहे थे कि हालात सुधरेंगे, लेकिन बाद में पलाश ने एक बयान जारी कर यह साफ कर दिया कि उन्होंने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर भी गहरा दुख जताया था। एक तरफ दिल टूटने का दर्द और दूसरी तरफ अब यह धोखाधड़ी का आरोप, पलाश निश्चित रूप से अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

करियर पर लटकती तलवार 

पलाश मुच्छल ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। ‘तू ही है आशिकी’, ‘नाच बसंती’ और ‘मुसाफिर’ जैसे बेहतरीन गानों के जरिए उन्होंने संगीत की दुनिया में नाम कमाया। इसके अलावा, उन्होंने ‘अर्ध’ और ‘काम चालू है’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर यह साबित किया कि वे सिर्फ संगीतकार नहीं, बल्कि एक फिल्ममेकर भी हैं। लेकिन विद्यान माने द्वारा लगाए गए ये आरोप अगर सच साबित होते हैं, तो उनकी साख को गहरा धक्का लग सकता है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...