kashmiri jhumka design
kashmiri jhumka design

Overview: फैशन में छाया कश्मीरी झुमका

कश्मीरी झुमका आज एथनिक फैशन का नया स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है, जो परंपरा, आराम और लग्जरी लुक को खूबसूरती से जोड़ता है।

Kashmiri Jhumka Design: एथनिक ज्वेलरी की दुनिया में इन दिनों कश्मीरी झुमकों का क्रेज़ साफ नजर आ रहा है। झुमके वैसे तो हर महिला की ज्वेलरी बॉक्स का अहम हिस्सा होते हैं, लेकिन कश्मीरी झुमकों ने इस क्लासिक गहने को एक नया और रिफ्रेशिंग अंदाज़ दिया है। ट्रेडिशनल होते हुए भी ये झुमके आज की मॉडर्न पसंद से पूरी तरह मेल खाते हैं, यही वजह है कि ये हर उम्र की महिलाओं में तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं।

कश्मीरी झुमकों की पहचान उनकी यूनिक डिज़ाइन और बारीक कारीगरी से होती है। इनमें अर्धचंद्र शेप, गुंबदनुमा स्ट्रक्चर और पारंपरिक मोटिफ्स देखने को मिलते हैं। कुंदन स्टोन, रंगीन मोती और छोटे-छोटे घुंघरू इन्हें बेहद रिच और एलिगेंट लुक देते हैं। हर झुमका कश्मीर की सांस्कृतिक विरासत की कहानी कहता नजर आता है।

इन झुमकों की सबसे बड़ी खासियत यही है कि ये देखने में रॉयल और हैवी लगते हैं, लेकिन पहनने में बिल्कुल भी बोझिल महसूस नहीं होते। एलॉय, ब्रास और एल्युमिनियम जैसे मटेरियल से बने ये झुमके लंबे समय तक पहनने के लिए परफेक्ट माने जाते हैं। चाहे घंटों की शादी हो या पूरा दिन फेस्टिव फंक्शन, इनमें कंफर्ट बना रहता है।

कश्मीरी झुमके ऐसे ज्वेलरी पीस हैं, जो किसी एक मौके तक सीमित नहीं रहते। शादी, त्योहार, पूजा, फैमिली फंक्शन या फिर किसी खास पारंपरिक इवेंट में ये झुमके हर आउटफिट के साथ खूब जचते हैं। साड़ी, लहंगा, अनारकली, सूट या कुर्ती हर लुक में ये अलग ही चार्म जोड़ देते हैं।

इन झुमकों में नीचे लटकती छोटी झुमकियां, मोतियों की टैसल और घुंघरुओं की हल्की आवाज़ पूरे लुक को ज़िंदा कर देती है। चलते समय इनमें जो नैचुरल मूवमेंट आता है, वही इन्हें बाकी ईयररिंग्स से अलग बनाता है। यही वजह है कि ये झुमके फोटो और वीडियो में भी बेहद ग्रेसफुल दिखते हैं।

आज की महिलाएं सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, क्वालिटी पर भी ध्यान देती हैं। कश्मीरी झुमकों में स्किन-फ्रेंडली प्लेटिंग और स्मूद फिनिश दी जाती है, जिससे इन्हें पहनने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती। एंटीक गोल्ड टोन, सिल्वर और मल्टीकलर ऑप्शन्स इन्हें और ज्यादा वर्सेटाइल बना देते हैं।

कश्मीरी झुमके अब सिर्फ ट्रेडिशनल लुक तक सीमित नहीं हैं। आज की यंग जनरेशन इन्हें जींस-कुर्ती, लॉन्ग ड्रेसेज़ और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी कैरी कर रही है। यही वजह है कि ये झुमके आज के समय में सिर्फ ज्वेलरी नहीं, बल्कि एक कम्प्लीट स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके हैं।

अगर आप अपने एथनिक लुक में कुछ अलग, क्लासी और टाइमलेस जोड़ना चाहती हैं, तो कश्मीरी झुमका ट्रेंड इस वक्त फैशन की दुनिया का सबसे खूबसूरत विकल्प बनकर सामने आया है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...