गर्मी में कूल लुक देते हैं ऑक्सीडाइज्ड जूलरी: Oxidized Jewellery
Oxidized Jewellery

Oxidized Jewellery: गर्मी के अमूसम में लाइट कूल फैब्रिक वाली ड्रेसेज के साथ ऑक्सीडाइज्ड जूलरी ही अच्छी लगती है। इसलिए हम आपके लिए ऑक्सीडाइज्ड जूलरी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं-

Also read : सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड ईयररिंग्स फेस्टिव सीजन के लिए हैं परफेक्ट

मल्टी कलर झुमका

Oxidized Jewellery
Multi Color Jhumka

यह मल्टी कलर झुमका नीचे लगे मोतियों की वजह से ज्यादा खूबसूरत दिख रहा है। इसे आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेसेज के साथ पहन सकती हैं।

पिंक ऑक्सीडाइज्ड झुमका

गुलाबी स्टोन लगा यह लंगा झुमका खूबसूरत है, जो सूती साड़ियों के साथ बहुत सुन्दर दिखेगा। बंधे बालों पर स्टाइल करने से इसका लुक निखर कर आएगा।

एमेरल्ड कड़ा

Emerald Bracelet
Emerald Bracelet

हरे रंग के स्टोन वाला यह कड़ा साड़ी और सूट के साथ ही व्हाइट कलर की शर्ट के साथ भी शानदार दिखेगा। इस तरह के कई विकल्प आपको बाजार में मिल जाएंगे।

घुंघरू कड़ा

घुंघरू लगा हुआ यह कड़ा जितना खूबसूरत दिख रहा है, पहनने पर उतना ही कम्फर्टेबल भी है। यह सब पर सूट करेगा क्योंकि इसे ऊपर से आसानी से हाथ में डाला जा सकता है।

ग्रीन चांदबाली

Ghungroo Bracelet
Ghungroo Bracelet

हरे स्टोन वाली यह चांदबाली कुर्ता पर पहनने के लिए सूटेबल है। इसे पहनने के बाद नेकलेस पहनने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

सिम्पल झुमका

यह सिम्पल झुमका काले स्टोन और सफेद मोतियों की वजह से सोबर लुक दे रहा है। इसे आप किसी भी तरह की ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

पिंक नेकलेस सेट

Pink Necklace Set
Pink Necklace Set

गुलाबी स्टोन के साथ चिड़ियों की डिजाइन वाला यह नेकलेस सेट स्मार्ट और ग्रेसफुल लुक में है। इसे आप शर्ट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

सौजन्य: रूबन्स, पनाश, जावेरी पर्ल्स, संगरिया, जैज एंड सिजल, अनॉक