Celebrity Style Earrings: इन दिनों सिर्फ ईयररिंग्स भी ट्रेंड में हैं यानी साथ में नेकलेस न पहनो तो भी लुक शानदार आता है। आइए जानते हैं सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड कुछ ऐसे ईयररिंग्स के बारे में, जो फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं-
शनाया कपूर
शनाया कपूर की यह ट्रिपल झूमके वाली ईयररिंग्स अपने आप में इतनी परफेक्ट है कि इसके साथ नेकलेस पहनने की जरूरत ही नहीं। यह एथनिक ड्रेस के साथ अच्छी लगेगी।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट की यह मोती वाली ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स न सिर्फ साड़ी के साथ सूट करेगी बल्कि सलवार सूट के साथ भी उतनी ही कमाल का लुक दे सकती है।
भूमि पेडनेकर

यह ट्विस्टेड हूप ईयररिंग्स गोल्डन शेड में होने की वजह से कॉन्टेम्पररी लुक दे रहे हैं। इसे वेस्टर्न और एथनिक दोनों तरह से कैरी किया जा सकता है।
दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की यह स्टोन स्टडेड टॉप्स एथनिक लुक की वजह से साड़ियों के साथ खूब अच्छी लगेगी। इसे हेवी नेकलेस के साथ भी पहना जा सकता है।
सोनम कपूर

सोनम कपूर की यह पर्ल ड्रॉप सिम्पल लेकिन ट्रेंडी है। इसे वेस्टर्न ड्रेसेज के अलावा कुर्ती के साथ भी कैरी किया जा सकता है।
अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा का यह ईयरकफ इतना डिफरेंट है कि इसके साथ किसी और जूलरी को पहनने की जरूरत ही नहीं है। यह वेस्टर्न ड्रेस के साथ ज्यादा सूट करेगा।
कियारा आडवाणी

बड़े साइज में यह गोल्डन हूप साड़ी को स्मार्ट लुक दे सकता है। इसे आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं।
तारा सुतरिया

तारा सुतरिया की यह कॉन्टेम्पररी लुक वाली ईयररिंग्स वेस्टर्न ड्रेस के साथ तो अच्छी लगेगी ही, इसे प्लेन साड़ी के साथ भी पहना जा सकता है।
