Juhi Chawla look alike girl found in Riyadh fans thought she is actress daughter
Juhi Chawla look alike girl found in Riyadh fans thought she is actress daughter

Overview: रियाद में मिली जूही चावला की हमशक्ल

इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही चेहरा छाया हुआ है, जिसे देखकर 90 के दशक के सिनेमा प्रेमियों को अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस जूही चावला की याद आ गई है।

Juhi Chawla Look Alike Girl Found in Riyadh: सोशल मीडिया की दुनिया वाकई बड़ी अजीब और जादुई है। यहां रातों-रात कोई भी अर्श से फर्श पर पहुंच सकता है और कभी-कभी तो कुदरत के ऐसे करिश्मे देखने को मिलते हैं कि आंखें धोखा खा जाएं। इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही चेहरा छाया हुआ है, जिसे देखकर 90 के दशक के सिनेमा प्रेमियों को अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस जूही चावला की याद आ गई है। एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जो हू-ब-हू जूही चावला जैसी दिखती है। इस वीडियो को देखकर लोगों ने दावा कर दिया कि यह लड़की कोई और नहीं जूही चावला की बेटी है। आइए जानें, आखिर क्या है सच्चाई…

जब इंटरनेट को मिली जूही चावला की परछाई

बात हो रही है रियाद की रहने वाली एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर की, जो इंस्टाग्राम पर ‘द ट्विनटर्नेट’ के नाम से मशहूर हैं। जैसे ही उनकी कुछ रील्स वायरल हुईं, कमेंट सेक्शन में कयासों का सैलाब आ गया। लोग उनकी घुंघराले बालों वाली मुस्कान और आंखों की चमक देखकर दंग रह गए। समानता इतनी गहरी थी कि कई यूजर्स तो यहां तक पूछने लगे, “क्या आप जूही चावला की बेटी हैं?”

लड़की ने बताया जूही चावला से क्या है रिश्ता

इंटरनेट पर बढ़ती इस हलचल को देखते हुए खुद इन्फ्लुएंसर ने सामने आकर सफाई दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका जूही चावला से कोई खून का रिश्ता नहीं है। हालांकि, उन्होंने अपनी मां की कुछ पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि उनकी मां भी अपने दौर की एक जबरदस्त ‘फैशन आइकन’ रही हैं। दिलचस्प मोड़ तब आया जब खुद जूही चावला ने इस पोस्ट को देखा और इसे लाइक कर अपनी मूक सहमति और प्यार दिया।

सिग्नेचर स्माइल और वायरल होने का सफर

इस तुलना ने ‘द ट्विनटर्नेट’ की लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए हैं। अपनी एक हालिया वीडियो में उन्होंने जूही चावला की सिग्नेचर स्माइल और उनके मशहूर एक्सप्रेशंस को कॉपी किया, जिसने फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी। उन्होंने खुले दिल से स्वीकार किया कि जूही चावला से उनकी इस तुलना ने उन्हें ग्लोबल पहचान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है।

मजेदार बात यह है कि इस इन्फ्लुएंसर की एक जुड़वां बहन भी है, लेकिन कुदरत का खेल देखिए, उनकी बहन का चेहरा न तो उनसे मिलता है और न ही जूही चावला से। यह पूरी तरह से संयोग है कि ‘द ट्विनटर्नेट’ का चेहरा बॉलीवुड की इस दिग्गज अदाकारा का हमशक्ल निकला।

पति जय मेहता के जन्मदिन पर लुटाया प्यार

एक तरफ जहां इंटरनेट उनकी हमशक्ल को लेकर चर्चा में है, वहीं दूसरी ओर जूही चावला खुद अपनी निजी जिंदगी की खुशियों को समेटने में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पति जय मेहता के जन्मदिन पर एक बेहद भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने जय को न केवल अपना जीवनसाथी, बल्कि अपना सबसे पक्का दोस्त बताया।

अपनी पोस्ट में जूही ने लिखा कि जय एक ऐसे इंसान हैं जो सबको साथ लेकर चलते हैं और हर किसी को उनके जैसा दोस्त मिलना चाहिए। परिवार की खूबसूरत तस्वीरों के साथ उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई।

जूही चावला का करियर

अगर उनके काम की बात करें, तो जूही चावला स्क्रीन पर भले ही कम नजर आती हैं, लेकिन जब आती हैं तो छाप छोड़ जाती हैं। उन्हें आखिरी बार ओटीटी की सुपरहिट सीरीज ‘द रेलवे मेन’ (2023) में देखा गया था, जहां उनकी सादगी और अभिनय की काफी सराहना हुई।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...