GHKKPM Serial Update: टेलीविजन के चर्चित शो गुम है किसी के प्यार में लगातार नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। रजत और सवि के बीच सब कुछ ठीक होने वाला था लेकिन अब नए ड्रामा की घर में एंट्री हो चुकी है। आने वाले एपिसोड में सवि को भाग्यश्री को ठीक करने की कोशिश करते हुए देखा जाएगा। उसे रोका जाता है लेकिन वह एक बार कोशिश करने देने को कहती है। रजत पूछता है कि उसकी मां को किसने कमरे में बंद किया था अमन उसे बताता है कि उसने ईशा को उस तरफ से आते हुए देखा था। यह सुनकर रजत इशा पर गुस्सा होने लगता है लेकिन सवि उसे रोकती है।
Also read: बिग बॉस हाउस के लोगों को फिर लगेगा झटका, इस हफ्ते होगा डबल इविक्शन: Bigg Boss OTT 3 Eviction
भाग्यश्री से मिलेगी सई
आज आने वाले एपिसोड में बताया जाएगा कि डॉक्टर भाग्यश्री का इलाज करते हैं लेकिन उसे होश नहीं आता है। लेकिन वो जैसे ही सई की आवाज सुनती है उसे होश आ जाता है। सवि उसे अर्श के घर लेकर आती है। उस पता चलता है कि आशिका अर्श के साथ दिल्ली गई है।
सवि और रजत की शादी
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कोर्ट में सई परी आंटी के साथ रहने की बात कहती है। ये देख कर राजू शांतनु से कहता है कि सवि और रजत की शादी करवा देते हैं।
