Summary: नव्या अभी आईआईएम में हैं...

विदेश से पढ़ाई पूरी करने के बाद नव्या अब भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद में आगे की पढ़ाई कर रही हैं।

Navya Nanda Family Business: भारत के सबसे मशहूर फिल्म परिवारों में जन्म लेने वाली नव्या नवेली नंदा चाहतीं तो आसानी से अपने नाना अमिताभ बच्चन के नक्शे-कदम पर चल सकती थीं। लेकिन नव्या ने बॉलीवुड की चमक-दमक से दूर एक बिल्कुल अलग रास्ता चुना। हाल ही में Mojo Story को दिए एक इंटरव्यू में नव्या ने खुलकर बताया कि उन्होंने एक्टिंग को कभी अपने करियर का हिस्सा क्यों नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि बचपन से ही सिनेमा और स्टारडम के माहौल में पली-बढ़ी होने के बावजूद, उन्हें कभी फिल्मों की ओर आकर्षण महसूस नहीं हुआ।

नव्या ने कहा,“मुझसे हमेशा ये सवाल पूछा जाता है और मुझे समझ नहीं आता क्यों। मेरे माता-पिता ने हमेशा सिखाया कि अगर किसी चीज को लेकर 100% पैशन या आत्मविश्वास नहीं है, तो उसे मत करो। एक्टिंग मेरे लिए कभी वो चीज नहीं थी। मुझे हमेशा ट्रैक्टर, खेती-किसानी और मेरे पापा के काम में दिलचस्पी रही। जब वो काम से लौटते थे तो मैं उनसे उसी के बारे में बातें करती थी और वो मुझे बहुत रोमांचक लगता था।”

नव्या का झुकाव हमेशा अपने पिता निखिल नंदा के परिवारिक कारोबार Escorts Kubota की ओर रहा, जो कृषि उपकरणों और मशीनरी के क्षेत्र में काम करता है। हालांकि नव्या का कहना है कि इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें सिनेमा पसंद नहीं। बल्कि, वे फिल्मों और संगीत से गहरा लगाव रखती हैं, बस एक दर्शक के रूप में।

उन्होंने कहा,“मुझे फिल्में देखना बहुत पसंद है। मैं संगीत सुनना पसंद करती हूं। परिवार के काम से जुड़े होने के कारण मैं हमेशा देखती रहती हूं कि बाकी लोग क्या कर रहे हैं, कौन-सी चीजें बन रही हैं। मुझे कंटेंट, गाने और फिल्में देखना बहुत अच्छा लगता है। दरअसल, मेरा एक सीक्रेट टैलेंट है कि मुझे लगभग हर गाने का ‘हुक स्टेप’ आता है। मुझे सिनेमा उस रूप में बहुत पसंद है क्योंकि यह एक बहुत शक्तिशाली माध्यम है। मैं इसका सम्मान करती हूं और इसे प्यार करती हूं, लेकिन इसका हिस्सा बनना कभी नहीं चाहा। मेरा पैशन और उत्साह किसी और दिशा में है।”

पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में भी नव्या ने यही बात कही थी। वे बोली थीं, “मैं एक बिजनेस परिवार से भी आती हूं, तो मेरे लिए शुरुआत से ही स्पष्ट था कि मैं एक्टिंग नहीं करना चाहती। कॉलेज के आखिरी साल में मुझे समझ आया कि मैं क्या करना चाहती हूं और वो यही रास्ता था।” विदेश से पढ़ाई पूरी करने के बाद नव्या अब भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद में आगे की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि छह साल बाद फिर से पढ़ाई और परीक्षा के माहौल में लौटना आसान नहीं था, लेकिन यह अनुभव उनके लिए बेहद संतोषजनक साबित हुआ है।

नव्या अपने पॉडकास्ट “What The Hell Navya” की होस्ट हैं, जहां वे अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ खुलकर, ईमानदार और अक्सर मजेदार बातचीत करती हैं। नव्या ने सिनेमा की दुनिया से दूर रहकर यह साबित किया है कि बच्चन परिवार का वारिस होना सिर्फ वजह नहीं हो सकता उनके करियर को चुनने की।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...