पीतल के बर्तन, स्टेनलेस स्टील और गाड़ियों के पार्ट्स से बनाई पवनपुत्र हनुमान की 8 फीट से भी ऊंची मूर्ति: Hanuman Sculpture
Hanuman Sculpture

राम नवमी पर देखिए हनुमान जी की एक अनूठी तस्वीर

इस खूबसूरत और अनूठी मूर्ति को मध्यप्रदेश के इंदौर के मेटल आर्टिस्ट देवल वर्मा ने बनाया है।

Hanuman Sculpture: अगर आप हनुमान भक्त हैं, तो इस तस्वीर को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। पवनपुत्र हनुमान की इस मूर्ति का तेज साफ महसूस हो रहा है। 8.5 फीट ऊंची बजरंगबली की इस मूर्ति का वजन 350 ग्राम है। खास बात यह है कि यह मूर्ति स्क्रैप मेटल से तैयार की गई है। पीतल के बर्तन, स्टेनलेस स्टील और ऑटोमोटिव पार्ट्स के इस्तेमाल से तैयार की इस मूर्ति को बनने में सालभर लगा है। इस खूबसूरत और अनूठी मूर्ति को मध्यप्रदेश के इंदौर के मेटल आर्टिस्ट देवल वर्मा ने बनाया है। यह मूर्ति गुजरात के गोधरा में स्थापित होगी।

देवल वर्मा ने स्क्रैप से लेकर आध्यात्मिकता तक के इस सफर को कड़ी मेहनत और निरंतरता से कला में जीवंत करते हुए दिखाया है। थालियों, परातों, हंडों, लोटों के साथ तमाम ऑटोमेटिव पार्ट्स जैसे शॉकअप्स, गियर्स, स्प्रिंग्स आदि के कुशल संयोजन से यह मूर्ति साकार हुई है।

Also read: प्रेम विवाह कराने वाले हनुमान जी, इस मंदिर में 15 हजार से ज्यादा जोड़े ले चुके हैं सात फेरे

देवल ऐसे ही मेटेलिक स्क्रैप से कई कीमती और आकर्षक कलाकृतियां तैयार कर चुके हैं। इनकी कलाकृतियां अमेरिका, इटली, सिंगापुर, दुबई तक भेजी जा चुकी है।