bridal photoshoot in red lehenga
bridal photoshoot in red lehenga

Summary: हरनाज संधू का ब्राइडल फोटोशूट: रिंपल-हरप्रीत के नए कलेक्शन में रॉयल लुक

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने रिंपल-हरप्रीत के ब्राइडल कलेक्शन में फोटोशूट कराया। उनके पिंक-रेड लहंगे, हैवी जूलरी और ट्रेडिशनल मेकअप ने फैंस का दिल जीत लिया।

Harnaaz Sandhu Bridal Look: मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ ब्यूटी क्वीन ही नहीं बल्कि फैशन की असली डीवा भी हैं। इस बार हरनाज अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपने ब्राइडल फोटोशूट की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने डिजाइनर रिंपल एंड हरप्रीत नरुला के नए कलेक्शन के लिए फोटोशूट कराया, जिसमें हरनाज का दुल्हन लुक देखकर फैंस उनकी खूबसूरती के कायल हो गए।

हरनाज संधू ने 21 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर इतिहास रचा था। उस वक्त वो लाखों लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन बन गईं। हालांकि, मिस यूनिवर्स बनने के बाद बीमारी की वजह से उनका वजन बढ़ गया, जिस पर उन्हें काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी।

लेकिन हरनाज ने कभी हार नहीं मानी और अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया। अब वो एक बार फिर अपने नए लुक्स और बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया है।

रिंपल एंड हरप्रीत भारतीय फैशन इंडस्ट्री के मशहूर डिजाइनर हैं, जो अपने ब्राइडल वियर और हैवी वर्क लहंगों के लिए जाने जाते हैं। उनका नया कलेक्शन देवी लक्ष्मी, पार्वती और सरस्वती से इंस्पायर्ड है। इस कलेक्शन को हरनाज ने और भी खास बना दिया। डिजाइनर्स ने हर लहंगे को सिल्क, नेट और ट्यूल जैसे हाई-क्वालिटी फैब्रिक से तैयार किया है। हैवी जरदोजी वर्क, गोल्डन-सिल्वर एम्ब्रॉयडरी और फ्लोरल डीटेलिंग इस कलेक्शन की खासियत हैं।

फोटोशूट में हरनाज कई अलग-अलग ब्राइडल लहंगों में नजर आईं। उनका पहला लहंगा पिंक बेस कलर का था, जिस पर हैवी हैंड एम्ब्रॉयडरी की गई थी। इसके साथ उन्होंने लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज पहना, जिसकी डीप वी नेकलाइन उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही थी। ब्लाउज पर मोतियों की खूबसूरत लटकन थी, जो इसे एलिगेंट टच दे रही थी।

हरनाज ने इस लहंगे के साथ दो दुपट्टे कैरी किए एक मैचिंग पिंक दुपट्टा और दूसरा रेड वेल दुपट्टा, जिसे उन्होंने सिर पर ओढ़ा था। रेड दुपट्टे पर सीक्वेंस का नाजुक काम और सिल्वर बॉर्डर इसे और भी खास बना रहा था।

लहंगे की खासियत सिर्फ इसका रंग ही नहीं, बल्कि उस पर की गई इंट्रीकेट फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी भी थी। गोल्डन धागों से बने मोर और बेलों के डिजाइन ने इसे रॉयल टच दिया। सितारे और सीक्वेंस जोड़कर लहंगे को और भी आकर्षक बनाया गया। लहंगे का घेरा इतना सुंदर था कि मूवमेंट के दौरान इसकी खूबसूरती और बढ़ गई। सर्दियों में शादी करने वाली ब्राइड्स के लिए हरनाज का यह स्टाइल बेस्ट इंस्पिरेशन हो सकता है।

ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाने के लिए जूलरी का खास ध्यान रखा गया। हरनाज ने बड़ी नथ, मांग टीका और चेन अटैच झुमके पहने। इसके साथ उनके हाथों में कंगन और स्टाइलिश रिंग्स और पैरों में पायल ने उनके लुक को पूरा कर दिया।

हरनाज का मेकअप भी उनके आउटफिट की तरह ही रिच और ट्रेडिशनल था। उन्होंने बड़ा लाल बिंदी लगाया, जो इंडियन ब्राइडल मेकअप का अहम हिस्सा है। आई मेकअप में हेवी काजल और ब्रॉन्ज शैडो का इस्तेमाल किया गया। लिप्स के लिए ग्लॉसी पीच शेड चुना गया, जो उनके पिंक और रेड लहंगे के साथ खूबसूरती से मेल खा रहा था। हेयरस्टाइल के लिए हरनाज ने स्लीक बन बनाया, जिससे उनका घूंघट और जूलरी और ज्यादा उभरकर सामने आई।

हरनाज हमेशा अपने आउटफिट्स में कुछ न कुछ स्पेशल एलिमेंट जोड़ती हैं। इस बार उन्होंने एम्ब्रॉयडरी वाली शॉल कैरी की, जो उनके पूरे ब्राइडल लुक को रॉयल फील दे रही थी। यह स्टाइल खासतौर पर सर्दियों में शादी करने वाली दुल्हनों के लिए परफेक्ट है।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...