एम सी स्‍टैन ‘फर्रे’ से कर रहे प्‍लेबैक सिंगिंग में डेब्‍यू: MC Stan Debut
MC Stan Debut

MC Stan Debut: बिगबॉस 16 के विजेता एमसी स्‍टैन फैंस के दिलों में एक अलग जगह रखते हैं। बिग बॉस जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई है। बस्‍ती की हस्‍ती के नाम से मशहूर एम सी स्‍टैन के रैप और उनकी स्‍टाइल के लाखों दीवाने हैं। अब उनके फैंस उनकी आवाज को फिल्‍मी गानों में भी सुन सकेंगे। एम सी स्‍टैन बॉलीवुड में प्‍लेबैक सिंगर के तौर पर डेब्‍यू करने जा रहे हैं।

‘फर्रे’ के टाइटल सॉन्‍ग से कर रहे प्‍लेबैक सिंगिंग में डेब्‍यू

फर्रे मूवी स्‍टार्स के डेब्‍यू की वजह से काफी चर्चा में है। इस फिल्‍म से सलमान खान की भांजी अलीजेह डेब्‍यू कर रही हैं। अलीजेह फिल्‍म में बतौर एक्‍टर अपने करिअर की शुरूआत कर रही हैं। वहीं इस फिल्‍म से जाने माने रैपर एम सी स्‍टैन भी प्‍लेबैक सिंगिंग में डेब्‍यू कर रहे हैं। एम सी स्‍टैन ने इस फिल्‍म का टाइटल सॉन्‍ग गाया है। एम सी स्‍टैन ने इस गाने को अपने रैप के अनोखे स्‍टाइल में गाया है। जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं। भले ही बॉलीवुड में एम सी स्‍टैन का ये पहला गाना है। लेकिन उनके रैप सॉन्‍ग्‍स के लोग पहले से ही दीवाने हैं। जिसमें से ‘बस्‍ती का हस्‍ती’ एम सी के लिए वो गाना है जो उन्‍हें उनकी पहचान से जुड़ा हुआ लगता है। अपने गानों के दम पर लाखों फैंस के दिलों में जगह बना चुके एम सी स्‍टैन अब बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Also read : बिगबॉस ओ टी टी विनर एल्विश यादव पर लटक रही है खतरे की घंटी: Elvish Yadav News

MC Stan Debut
MC Stan Debut in Farrey

सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्‍ट

अपने बॉलीवुड में सिंगिंग के डेब्‍यू से एम सी स्‍टैन काफी उत्‍साहित हैं। उससे भी ज्‍यादा सलमान खान से जुड़ने की उनको खुशी है। उन्‍होंने इस फिल्‍म से जुडा पोस्‍ट सोशल मीडिया पर साझा कर लिखा प्‍लेबैक डेब्‍यू विद सलमान खान फिल्‍म्स। हालांकि इस फिल्‍म को अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा खान अग्निहोत्री के साथ अन्‍य कई लोगों ने प्रोड्यूस किया है। लेकिन सलमान खान की भांजी के डेब्‍यू होने की वजह से ये फिल्‍म सलमान खान के लिए भी बेहद खास है। सभी जानते हैं कि सलमान की जिंदगी में उनकी बहनें और उनके बच्‍चे खास जगह रखते हैं।

फिल्‍म कब हो रही रिलीज

फिल्‍म का ट्रेलर और टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुके हैं। हाई स्‍कूल ड्रामा पर आधारित ये फिल्‍म दर्शकों का ध्‍यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही है। इस फिल्‍म में स्‍कूल के दौरान नकल करने और पर्ची बनाने यानी फर्रे की कहानी की झलक ट्रेलर में देखने को मिली है। ये फिलम 24 नवम्‍बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...