दोस्त के लिए बेहद खुश नजर आए शिव: Bigg Boss 16 Finale
Bigg Boss 16 Finale

Bigg Boss 16 Finale: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 का 12 फरवरी को फिनाले हो चुका हैं। कई हफ्तों से चल रहे इस शो को आज आखिर विनर मिल मिल ही गया । जिस घड़ी का था इंतजार वो घड़ी आ ही गई ,जनता को उनका विनर मिल गया। बिग बॉस फिनाले तक पहुंचने में सारे ही कंटेस्टेंट ने जी जान से मेहनत की थी। लेकिन टॉप 5 में जिन्होंने अपनी जगह बनाई वो हैं शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, अर्चना गौतम और एम सी स्टैन।

Bigg Boss 16 Finale: दो दोस्तों के बीच थी ट्रॉफी

वोटिंग की गिनती के अनुसार शालीन और अर्चना शो से एविक्ट हो गए थे। इन दोनो के शो से निकल जाने के बाद टॉप 3 में तगड़े कंटेस्टेंट बचे थे प्रियंका चाहर चौधरी , शिव ठाकरे और एम सी स्टैन। विनर को लेकर जनता के मन में काफी उथल पुथल मची हुई थी, और तीनों ही कंटेस्टेंट दिल थाम के बैठे थे। मगर कम वोट्स मिलने के कारण प्रियंका चाहर चौधरी भी शो से एविक्ट हो गई थी। शो से एविक्ट होने के बाद कोई रोता दिखाई दिया तो वही कोई खुशी खुशी घर से बाहर निकलता दिखाई दिया। सभी ने अपने बिगबॉस के सफर को बेहतरीन बताया। अब बचे थे दो कंटेस्टेंट जो हैं मंडली की जान दो जिगरी दोस्त शिव और एम सी स्टैन। ये देखना बेहद ही दिलचस्प था कि दर्शकों के वोट के अनुसार इन दोनो जिगरी दोस्तों में से ट्रॉफी किसके नाम होगी।

Bigg Boss 16 Finale
Bigg Boss 16 Finale

अपने दोस्त की जीत पर खुश हुए शिव

जनता ने जमकर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट किया हर कोई ये जानने के लिए सुपर एक्साइटेड था की आखिर ये विनर का ताज इस बार किसके सिर सजने वाला हैं। धुआंधार अंदाज में शो के विनर का नाम अनाउंस किया गया और वो नाम हैं एम सी स्टेन , बिलकुल सही सुना आपने शिव ठाकरे को पीछे छोड़ते हुए एमसी स्टैन बिग बॉस के 16वें सीजन के विजेता बन चुके हैं। उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ट्रॉफी के साथ उन्हें एक हुंडई आई 10 नियोस कार और 31 लाख 80 हजार रुपये भी मिले हैं। यह ट्रॉफी जीतकर उन्होंने न सिर्फ इतिहास रच दिया बल्कि अपने रैपर कम्युनिटी का मान भी बढ़ाया। आपको बता दें, शिव ठाकरे का सपना था की वो बिगबॉस 16 की ट्रॉफी जीते पर कम वोट्स के चलते ऐसा नहीं हो पाया ,लेकिन वो अपने दोस्त एम सी स्टैन के लिए काफी खुश नजर आए ।

जनता ने लुटाया प्रेम

जनता को बिग बॉस का इस बार का सीजन भी काफी पसंद आया। इसे पिछले 15वें सीजन के मुकाबले दर्शकों ने ज्यादा प्यार दिया है। वहीं, शो को लेकर हर बार की तरह कई विवाद भी हुए थे। वहीं, शो में कई टीवी और बॉलीवुड के कलाकार भी परफॉर्म करते नजर आए। बिग बॉस 16 के कई प्रोमो जारी किए गए थे।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...