MasterChef of India Episode: मास्टरशेफ ऑफ इंडिया फिलहाल अपने आखरी पड़ाव पर आने को तैयार है। हर सीजन की तरह इस सीजन में भी कंटेस्टेंट ने एक से बढ़कर एक डिशेज बनाईं। बहुत से चैलेंज रहें और सभी प्रतियोगियों ने टीम और व्यक्तिगत स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। फिलहाल टॉप प्रतियोगी मास्टरशेफ को मिल चुके हैं। इस वीक फैन फीस्ट चैलेंज चल रहा है। लेकिन कुकिंग स्किल्स के साथ जो एक चीज चल रही है वो है निधी और रुखसार के बीच में एक अजीब इत्तेफाक का होना। यह दोनों अपने आप में एक बेहतरीन प्रतियोगी के तौर पर सामने आई हैं। दोनों की लीडरशिप स्किल गजब की और दोनों ही बेहद विनम्र स्वभाव की भी हैं। लेकिन अब तक जितने भी चैलेंज मिले हैं दोनों अपोजिट टीम में ही रही हैं।
एक साथ एक टीम में नहीं रह सकतीं
इस बार भी जब टीम चैलेंज आया तो प्रतयोगियों को एप्रेन चुनना था। निधी को इत्तेफाक से ब्लू मिला और रुखसार को पिंक। यह देखते ही तो जजेज भी हंसने लगे। वो बोले कि क्या यह दोनों एक साथ एक टीम में नहीं रह सकतीं। वहीं रुखसार तो हंसते-हंसते ही लोट पोट हो गई। निधी ने कहा कि इसे शायद विधी का विधान ही कह सकते हैं। वैसे इस पूरे सीजन में एक-दूसरे के साथ दोस्ताना व्यवहार कर रही हैं। वैसे दोनों एक-दूसरे की पड़ोसी भी हैं रुखसार जहां कश्मीर से हैं वहीं निधी शिमला से जुड़ी हैं।
कुछ तो हुआ बदलाव
टीम चैलेंज में जहां यह दोनों अपोजिट रहती हैं। वहीं तीनों ही बार से इनकी टीम भी एक ही है। रुख्सार की टीम में पिछले दोनों बार सूरज और नांबी थे। वहीं निधी की टीम में हैरी और आशिक थे। इस बार हल्का सा बदलाव यह आया है कि कैप्टेनसी निधी और रुखसार को नहीं मिली। रुखसार की टीम को सूरज लीड कर रहे हैं और निधी की टीम के कैप्टन हैरी हैं।
