Marvelous Mrs India 2023: साल 2001 में मिसेज वर्ल्ड का खिताब हासिल करने वाली अदिति गोवित्रीकर वो पहली हिंदुस्तानी महिला थीं जो यह खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं। एमबीबीएस करने के बाद उन्होंने एक मॉडल के तौर पर खुद को स्थापित किया और अब विवाहित महिलाओं के लिए उन्होंने स्वयं का एक ब्यूटी पेजेंट लॉन्च किया है। मार्वलस मिसेज इंडिया 2023 का उद्देश्य रूढ़िवादिता को तोड़ना है। इसके बात को भी स्वीकार करना है कि शादी हो जाने का मतलब सपनों का खत्म हो जाना नहीं होता। वे यह भी मानती है कि एक महिला का मैरिटल स्टेटस उसकी वैल्यू और उसकी कैपेबिलिटी को डिफाइन नहीं कर सकता। अदिति का कहना है कि यह पेजेंट सभी महिलाओं के लिए है जो मैरिड, डिवोर्सी या विडो भी हो सकती हैं।
दिल के करीब है
अपना ब्यूटी पेजेंट लॉन्च करने पर अदिति गोवित्रिकर कहती हैं कि यह पेजेंट मेरे दिल के बहुत करीब है और यह सिर्फ एक पारंपरिक ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है, यह एक सफर है जो कि एक कंटेस्टेंट की जिंदगी बदल देगा। मेरा सपना है कि महिला को एम्पावर कर उनके मन की खूबसूरती को उजागर करना है। इस कंपटीशन से उन्हें अपने गुणों और टैलेंट को निखारने का एक मौका मिलेगा। हम उनके टैलेंट को नेशनल लेवल पर एक प्लेटफॉर्म देने का काम करेंगे।
सभी के लिए होगा
इस कंपटीशन में हर फील्ड से आने वाली महिलाओं का स्वागत है चाहे उनकी एज कुछ भी हो और हमें उनका परफैक्ट फिगर भी नहीं चाहिए। हम चाहते हैं कि महिलाएं एक-दूसरे के साथ जुड़े और एक-दूसरे से सीखें। मार्वलस मिसेज इंडिया 2023 एक ऐसा कंपटीशन है जो बाहरी खूबसूरतह के साथ मन की खूबसूरती को भी अहमियत देता है। हम उम्मीद करते हैं कि सभी महिलाएं एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखकर उसे अपनी जिंदगी में अपनाएंगी और एक नए आत्मविश्वास के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ने की हिम्मत बटोरेंगी।