पुरुष की इन आदतों से परेशान होती है महिलाएं, जानें कैसे करें डील: Men Bad Habits
Men Bad Habits Credit: Istock

Men Bad Habits: स्‍त्री और पुरुष दो अलग-अलग जीव हैं, दोनों की अपनी-अपनी पसंद है और जीने का ढंग है। पुरुष अक्‍सर पत्नियों से उनका सब काम करने की उम्‍मीद करते हैं और इस उम्‍मीद में वह आलसी व विलासी हो जाते हैं। ये वो आदतें हैं जो कई बार पति-पत्‍नी के बीच तकरार का कारण बन जाती हैं। महिलाएं अपने पार्टनर में उन आदतों को देखना नहीं चा‍हतीं। लेकिन इन आदतों से डील करना एक बड़ी चुनौती हो सकता है क्‍योंकि कई बार पुरुष अपनी आदतों को बदलने के नाम से ही चिढ़ जाते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में और इससे कैसे डील कर सकते हैं।

अनटायडी टॉयलेट रखना

Men Bad Habits
Having an untidy toilet

पुरुष अक्‍सर टॉयलेट में गंदे पैरों के निशान और हर जग‍ह पानी के छींटे से टॉयलेट गंदा छोड़ देते हैं। उन्‍हें कभी इस बात का एहसास नहीं होता कि उनके बाद किसी और को भी बाथरूम का इस्‍तेमाल करना है। इसके अलावा महिलाएं पुरुषों द्वारा टॉयलेट में ले जाए गए न्‍यूज पेपर और सिगरेट से भी चिढ़ती हैं। पुरुषों की आदतों को तो बदलना मुश्किल है लेकिन इससे डील करने के लिए आप टॉयलेट के बाहर दूसरी स्‍लीपर रख सकती हैं जिससे फर्श पर पैरों के गंदे निशान न बनें। इसके अलावा पुरुषों को टॉयलेट में अखबार व सिगरेट न ले जाने दें।

यह भी पढ़ेंः किस दिन कौनसा काम करने से मिलती है सफलता? जानें शास्त्रों में दर्ज ये बातें: Vastu Shastra

बिखरा हुआ कमरा

पति अक्‍सर नहाने के बाद अपना गीला तौलिया बिस्‍तर पर या सोफे पर छोड़ देते हैं। जो कि एक गंदी आदत है। गीले तौलिए को हमेशा कमरे से बाहर डोरी पर सुखाना चाहिए। एक महिला अपने कमरे को बिखरा हुआ और गंदा कभी नहीं देख सकती। इसलिए पतियों की इस आदत से डील करने के लिए आपको खुद को बदलना होगा। जब पति ऐसी हरकत करें तो उन्‍हें तुरंत और हर बार टोकें। इससे वह कमरा फैलाने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे।

अपना आपा खोना

lose one's temper
lose one’s temper

अधिकांश पुरुष अचानक से ही अपने गुस्‍से पर नियंत्रण खो देते हैं। वे अपने आप को सही ठहराने के चक्‍कर में अक्‍सर जीभ पर नियंत्रण खो देते हैं। अपशब्‍द और अभद्र स्‍वभाव किसी भी महिला को पसंद नहीं आता। ऐसे में सिचुएशन को हैंडल करने के लिए जरूरी है कि आप उस वक्‍त शांत रहें। कुछ देर बाद जब पति का गुस्‍सा शांत हो जाएगा तब आप उनसे बात करें। अपनी परेशानी के बारे में बताएं।

गंदे बर्तन छोड़ना

एक पति के लिए ये सोचना बिल्‍‍कुल सामान्‍य है कि उसकी पत्‍नी उसके खाना खाने के बाद प्‍लेट, कटोरी और गिलास उठाएगी और साफ करेगी। पुरुषों को अपनी इस आदत में जरूर बदलाव करना चाहिए। यदि आपका पति ऐसा नहीं करता है तो आप उन्‍हें बराबरी का दर्जा दें और साथ में काम करने के लिए आग्रह करें। घर दोनों चलाते हैं इसलिए किसी एक पर इसका बोझ न डालें।

वापस कॉल न करना

पत्‍नी जब बार-बार कॉल करती है तो इसका मतलब है कि कोई जरूरी काम होगा। मीटिंग या ऑफिस के काम के बाद जब समय मिले कॉल अवश्‍य करना चाहिए। किसी के कॉल या मैसेज का इंतजार करने से ज्‍यादा परेशानी वाली बात नहीं हो सकती। पति की इस आदत से डील करने के लिए आप उन्‍हें कॉल या मैसेज न करके वॉइस मैसेज भेजें ताकि वह आपकी बात सुन सकें और कॉल बै‍क करें।