जिंदगी में आगे बढ़ने को क्या तैयार हैं मंदिरा बेदी, तस्वीरों को देखकर हो रहा है अंदाजा: Mandira Bedi New Relationship
Mandira Bedi New Relationship

Mandira Bedi New Relationship: मंदिरा बेदी को हम एक एक्टर के तौर पर दूरदशर्न पर आने वाले सीरीयल शांति से जानते थे। यह किरदार अपने जमाने में इतना पॉपुलर हुआ था कि मंदिरा को लोग मंदिरा के नाम से नहीं बल्कि शांति के नाम से जानने लगे थे। लेकिन मंदिरा को यह गंवारा नहीं था उन्होंने अपनी उस इमेज को बदलने के लिए बहुत मेहनत की। वह एक वर्सेटाइल एक्टर, क्रिकेट कमेंटेटर के तौर पर उभरीं। उनके निजी जीवन की बात करें तो वह भी बहुत अच्छा था लेकिन साल 2021 में उनके पति राजकौशल का देहांत हो गया। तब से अब तक वे अकेले अपने परिवार और अपने बच्चों को संभाल रही हैं। लेकिन उनकी वेकेशन की तस्वीरें बता रही हैं कि शायद वो अपने जीवन में मूव ऑन की तैयारी में हैं। उनके अपने फ्रैंड आदित्य मोटवानी के साथ स्विमिंग पूल के पिक्चर वायरल हो रहे हैं।

ट्रोलिंग का हुई शिकार

लगता है कि मंदिरा किसी किस्म के विवाद में नहीं पड़ना चाहती है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर स्वीमिंग पूल में बिकनी पहने हुए अपने फ्रैंड के साथ फोटो अपलोड किए और वे ट्रोलर्स के निशाने पर आईं तो उन्होंने इन फोटोग्राफ को डिलीट कर दिया। लेकिन इन सभी के बीच में एक बात अहम है कि जहां कुछ लोग इस बात को लेकर मंदिरा को नेगेटिव कमेंट दे रहे हैं तो कुछ लोग की रहे हैं कि अच्छा है कि वो अपने जीवन में आगे बड़ने की कोशिश कर रही हैं। हर किसी को अपना जीवन सुख से जीने का अधिकार है।

कोई रिएक्शन नहीं

फिलहाल मंदिरा इस मुद्दे पर एकदम चुप हैं। अगर उनकी तस्वीरों की बात करें तो सच में यह दोस्ती से ज्यादा कुछ और लग रहा है। एक तस्वीर में तो उन्होंने आदित्य की नाक में अंगुली तक डाली हुई है। वैसे ट्रोलर्स के निशाने पर आना मंदिरा के लिए कोई नई बात नहीं है। उनको सबसे ज्यादा ट्रोल तब किया गया था जब वह अपने पति के अंतिम संस्कार की क्रिया के दौरान जींस में नजर आई थीं।