Life Success by SRK: हर व्यक्ति को अपने जीवन में कुछ नियम कायदों पर चलना चाहिए। यही आगे चलकर उसे बेहतरीन और सफल इंसान बनाते हैं। कई बार हम अपने आसपास मौजूद लोगों से बहुत कुछ सीख सकते हैं आज हम आपको बॉलीवुड के चर्चित सितारे शाहरुख खान की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताते हैं जिनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
1)कंप्लीट मैन
एक्टर के साथ-साथ पति और पिता के तौर पर भी शाहरुख खान बेहतर व्यक्ति हैं उनकी यह छवि उन्हें परफेक्ट और कंप्लीट मैन बनाती है। उन्हें जब भी अपने परिवार के साथ देखा जाता है ये बात साफ तौर पर जाहिर होती है। वो पत्नी बेटी और दोनों बेटों के लिए हमेशा सपोर्ट बनकर खड़े नजर आते हैं।
2)बड़ी सोच
एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने कहा था कि उन्होंने हमेशा अपने जीवन में मेहनत की है जो यह सिखाता है कि बड़ा हासिल करने के लिए बड़ी सोच और खुद पर विश्वास रखना बहुत जरूरी होता है।
3)मेहनत सब से बड़ी
बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान का कोई गॉडफादर नहीं है और अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने यह स्टारडम हासिल किया है। जब भी कोई उनसे उनकी सक्सेस का राज पूछता है तो वो मेहनत का ही नाम लेते हैं। जो ये साबित करता है कि जीवन में कड़ी मेहनत से सब हासिल हो सकता है।
4)सपने देखना
शाहरुख खान के जीवन से यह सीख मिलती है कि हर व्यक्ति का सपना देखना जरूरी है। किंग खान ने एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में खुद ये कहा था कि उन्होंने भी कभी यह सपना देखा था कि मुंबई में समंदर किनारे उनका एक आलीशान बंगला हो जिसे वह पूरा कर चुके हैं। जब व्यक्ति सपने देखता है तभी उन्हें पूरा करने की कोशिश करता है।
5)प्यार में नहीं आता मजहब
सभी जानते हैं कि शाहरुख खान मुसलमान है और उन्होंने हिंदू मूल की गौरी खान से शादी की है। उनका यह कदम सीखना है कि प्यार में मजहब आड़े नहीं आता है। शाहरुख ने कभी भी अपनी और गौरी की लव स्टोरी का खुलकर जिक्र तो नहीं किया लेकिन कई समाचारों में ये दावा किया जाता है कि वो अपने प्यार के लिए हिंदू धर्म अपना चुके हैं। दोनों की शानदार केमिस्ट्री भी इस बात को साबित करती है कि प्यार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।
6)हर धर्म से प्रेम
दिवाली हो या फिर ईद शाहरुख खान हर त्यौहार को धूमधाम से मानते और हर धर्म का सम्मान करते हुए दिखाई देते हैं। इससे यह सीख मिलती है कि व्यक्ति को हर धर्म से प्रेम करना चाहिए। खुद शाहरुख भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ये बोल चुके हैं कि देश की एकता और अखंडता भाईचारे से ही बनाकर रखी जा सकती है।
7)करें कुछ नया
शाहरुख खान हमेशा अपनी लाइफ में रिस्क लेने से नहीं डरते हैं। यह बात उनकी फिल्मों में निभाए गए अलग-अलग किरदारों को देखकर अच्छे से समझी जा सकती है। हाल ही में अपनी फिल्म जवान के प्रमोशन के दोरान उन्हें ये कहते देखा गया था कि यह जरूरी है कि जीवन में व्यक्ति कुछ चैलेंजिंग करता रहे भले लोग यह कहते रहे कि तुम नहीं कर पाओगे।
8)विनम्र
शाहरुख खान का सबसे अच्छा गुण उनका विनम्र स्वभाव है। वो जब भी किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो बहुत ही अच्छे तरीके से पेश आते हदर स्टार होने का अहंकार कहीं से कहीं तक नजर नहीं आता। किंग खान के इस स्वभाव के बारे में हाल ही में उनके साथ फिल्म जवान में नजर आई एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा को बात करते हुए देखा जा चुका है। उनका ये स्वभाव सीखता है कि व्यक्ति को अपना व्यक्तित्व इसी तरह का रखना चाहिए जो उसे लोगों के बीच सम्मान और प्रेम देता है।