Life Lessons by Janhvi: बॉलीवुड की बोल्ड गर्ल जान्हवी कपूर एक खुली किताब हैं। सिल्वर स्क्रीन से दूर, पर्दे के पीछे वह न सिर्फ खुद के साथ समय बिताने वाली आज की युवती हैं, बल्कि वह हमेशा खुलकर जीने में विश्वास रखती हैं। मंदिर जाना हो या दोस्तों के साथ पार्टी जान्हवी कुछ नहीं छिपातीं। अकसर अपनी टीम और दोस्तों के साथ किसी ट्रैवलर की बिंदास घूमने वाली जान्हवी हर आम महिला और युवती को बहुत कुछ सिखाती हैं। उनकी ईट, प्रेयर, लव की थ्योरी आपके जीवन को भी खुशहाल और आसान बना सकती है।
हटा दें मेकअप की परतों को

जान्हवी बेहद खूबसूरत हैं और अक्सर ट्रेवल के दौरान बहुत ही मिनिमम मेकअप या नो मेकअप लुक में नजर आती हैं। सनस्क्रीन के साथ लाइट आईशैडो, मस्कारा, ब्लश और लाइट लिपस्टिक उनका ट्रेवल स्टाइल है। वह खुद को मेकअप की परतों के नीचे ढकने में विश्वास नहीं रखतीं। वैसे भी अगर आप बहुत ज्यादा मेकअप के साथ ट्रेवल करते हैं तो बनावटी लगता है।
परफेक्ट दिखने की कोशिश बेकार

हर कोई चाहता है कि वह एक दम परफेक्ट दिखे। उसकी फोटोज शानदार आए, लेकिन यह जिंदगी की सच्चाई नहीं है। असल जिंदगी में कोई हमेशा परफेक्ट हो ही नहीं सकता। इसलिए कभी कभी परफेक्शन की चिंता छोड़ दें और खुद को अनकहे बोझ तले न दबाएं।
उगते और डूबते सूरज से सीखें

उगता और डूबता सूरज हमें बहुत कुछ सिखाता है। यह संकेत है कि जीवन में समय हमेशा एक सा नहीं रहता। जान्हवी अकसर सनराइज और सनसेट के साथ फोटोज शेयर करती हैं। शायद वह भी यही सोचती हैं।
खुद को समय दें

काम जिंदगी का अहम हिस्सा है, लेकिन कभी-कभी खुद को भी समय दें। यह मैसेज जान्हवी लगभग अपनी सभी पोस्ट में फैंस को देती हैं। इसलिए आप खुद के लिए समय निकालें और वो करें, जो आपको करना अच्छा लगता है, जिससे आपको खुशी मिलती है।
मेडिटेशन जरूरी

खुशहाल जिंदगी का पहला कदम है खुद से प्यार करना सीखें और इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप फिट रहें। जान्हवी कपूर फिटनेस फ्रीक हैं। वह अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देती हैं और इसके लिए अपने बिजी शेड्यूल में से भी समय निकालती हैं। जिम के साथ ही एक्ट्रेस मेडिटेशन करना भी पसंद करती हैं। जिससे वह शांत रहती हैं।
प्रकृति के बीच बिताएं समय

जान्हवी का ईट प्रेयर लव एरा खुद को खुश रखने की एक कोशिश है। भीड़ भाड़ से दूर, ये खुशी आपको प्रकृति भी दे सकती है। आप नेचर में समय बिताएंगी तो महसूस करेंगी कि जिंदगी आज भी खूबसूरत रंगों से भरी है। बस जरूरी है इन्हें महसूस करना।
हमेशा आगे की सोचें

जब आप सफल होंगे तो दुनिया आपके कदम चूमेगी। इसलिए हमेशा आगे की सोचें, अपने करियर पर भी फोकस करें। ध्यान रखें करियर की राह हमें अकेले ही तय करने होती है। इसलिए पूरे आत्मविश्वास के साथ जान्हवी की तरह कदम आगे बढ़ाएं।
आखिर बंधन क्यों

बिखरे बालों को हवा के झोंकों के साथ उड़ने दें, उन्हें गालों का हालचाल पूछने दें, आखिर हर समय एक अनकहा बंधन क्यों। आप जैसी भी हैं, परफेक्ट हैं। इसलिए किसी को इंप्रेस करने के चक्कर में खुद परेशान न हों। आप खुलकर जिएं।
बोल्ड स्टेप उठाने में पीछे न हटें

जान्हवी को स्टार किड होने का जितना फायदा मिला, उतना ही प्रेशर भी। उनकी फोटोज तक को एडल्ट साइट पर डाल दिया गया। इन सबके बावजूद जान्हवी ने अपनी राह खुद चुनी है और उनकी यही थ्योरी है कि आपको सच बोलने में और बोल्ड स्टेप उठाने में कोई डर महसूस नहीं होना चाहिए। आप सही हैं तो निडर रहें।