Lavanya Tripathi Saree Looks
Celebrity Inspired Saree Looks

Lavanya Tripathi Saree Looks : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपर टैलेंटेड और पॉपुलर एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी अपनी जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ एक बेहतरीन मॉडल और प्रोफेशनल डांसर हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री और खासकर तेलुगू सिनेमा में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से दिलों पर राज करने वाली लावण्या त्रिपाठी फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। 2006 में मिस उत्तराखंड रह चुकी लावण्या त्रिपाठी आजकल सोशल मीडिया पर अपने सुपर स्टाइलिश एथेनिक लुक्स के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। ऐसे में आप भी इस वेडिंग सीजन खास फैमिली फंक्शन पर ट्रेंडी साड़ी लुक्स स्टाइल करना चाहती हैं। तो लावण्या त्रिपाठी के साड़ी कलेक्शन से बेस्ट लुक इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

इस वेडिंग सीजन लावण्या त्रिपाठी के एथेनिक कलेक्शन से लें सुपर ट्रेंडी साड़ी इंस्पिरेशन

ग्लैमरस पिंक साड़ी लुक

इस लुक में लावण्या त्रिपाठी ने बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश पिंक कलर की ओमब्रे सैटिन साड़ी को मॉडर्न स्टाइल सिक्विन ब्लाउज के साथ कैरी किया है। लावण्या इस साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। ऐसे में आप भी पार्टी फंक्शन के लिए मिनिमल और लाइट वेट साड़ी को ग्लैमरस तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं। तो लावण्या के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

रॉयल साड़ी लुक

ससुराल साइड की शादी में खूबसूरत और रॉयल नजर आना चाहती हैं। तो इस तरह की प्लेन गोल्डन साड़ी को हैवी कंट्रास्ट रेड ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। इस लुक में एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी ने प्लेन गोल्डन साड़ी को सिल्क फैब्रिक हॉफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। जिसे आप लावण्या की तरह गोल्डन ज्वेलरी, रेड बिंदी और लो बन हेयर स्टाइल के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

रीगल सिल्क साड़ी लुक

एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और एलिगेंट पर्पल सिल्क साड़ी को व्हाइट कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है। खूबसूरत सिल्वर डिटेलिंग के साथ लावण्या का ये साड़ी लुक पार्टी फंक्शंस के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। लावण्या ने इस सिल्क साड़ी को सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। ऐसे में आप भी सटल मेकअप के साथ इस साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं।

एलिगेंट रेड साड़ी लुक

किसी भी पार्टी फंक्शन में सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए सिंपल रेड साड़ी से बढ़िया ऑप्शन भला क्या हो सकता है। इस लुक में लावण्या ने प्लेन रेड कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी को हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इस लुक में प्लेन रेड साड़ी के बॉडर पर किया गया व्हाइट फ्लोरल वर्क इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। ऐसे में आप भी लावण्या के लुक से इंस्पिरेशन लेकर ग्लोइंग मेकअप के साथ इसे रीक्रिएट कर सकती हैं।

ग्लोइंग पिंक साड़ी लुक

एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी के साड़ी कलेक्शन में डिफरेंट वैरायटी की खूबसूरत साड़ियां हैं। ऐसे में उनके इस लुक की बात करें तो उन्होंने इसमें पीच पिंक कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी को फ्री स्टाइल में ड्रेप किया है। लावण्या इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। ऐसे में अगर आप डे टाइम फंक्शन के लिए कुछ ट्रेंडी और मिनिमल स्टाइल करना चाहती हैं। तो लावण्या का ये लुक पिंक ग्लोइंग मेकअप के साथ ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...