पार्टी में जाने के नाम से बीमार होने लगते हैं अजय देवगन: Koffee with Karan 8 Episode
Koffee with Karan 8 Episode

Koffee with Karan 8 Episode: ‘कॉफी विद करण’ का नया एपिसोड डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम हो रहा है। इसके नए एपिसोड में अजय देवगन और रोहित शेट्टी कॉफी काउच पर दोस्‍ती और फिल्‍मों के बारे में बात करते नजर आए। अजय देवगन और रोहित शेट्टी की दोस्‍ती सालों पुरानी है। इन दोस्‍तों ने गोलमाल से सिंघम जैसी सफल फ्रैंचाइजी फिल्‍में दी हैं। इन दोनों की जोड़ी न सिर्फ फिल्‍मों में कमाल करती है बल्‍कि निजी जिंदगी में भी कमाल की यारी है। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि ये असल जिंदगी के जय वीरू हैं। जो हमेशा एक दूसरे का साथ देने के लिए तैयार रहते हैं। आइए जानते हैं कि इन दोस्‍तों की जोड़ी ने ‘कॉफी विद करण’ पर एक दूसरे के क्‍या राज खोले।  

Also read : जब अजय देवगन और काजोल के रिश्ते में आ गई थी खटास: Kajol-Ajay Devgan Relationship

काफी विद करण पर अजय से बात करते हुए करण ने पूछा कि आप पार्टी में क्‍यों नहीं जाते। तो उन्‍होंने कहा कि मैं ऐसा ही हूं। मुझे ज्‍यादा लोगों के बीच डिसकम्‍फर्ट महसूस होता है। अगर कहीं जाने की बात होती हैं तो मुझे ऐसा लगने लगता है कि मैं बीमार हूं। यही नहीं उन्‍होंने बताया कि काजोल कई बार कहती हैं कि तुम ऐसा जान बूझकर कर रहे हो क्‍योंकि तुम्‍हें पार्टी में जाना नहीं। वहीं रोहित शेट्टी भी पार्टी में कम ही जाते हैं। शायद यही वजह है कि दोनों दोस्‍त एक दूसरे के इतना करीब हैं।

अजय और रोहित का फैमिली बैकग्राउंड लगभग एक सा ही रहा है। दोनों के पिता ने इंडस्‍ट्री में जगह बनाने के लिए कडी मेहनत की। अजय देवगन ने शो पर अपने पिता के स्‍ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा कि जब वे मुंबई आए थे तो पैसे न होने की वजह से कार साफ करते थे और उसी में सोते थे। फिर कारपेंटर का काम किया। उसके बाद उन्‍हें स्‍ट्रीट फाइट करते देख उस समय के मशहूर फाइट डायरेक्‍टर ने उन्‍हें काम दिया। आज जो लोग पैसे और हमें जज करते हैं नेपोटिज्‍म की बात करते हैं। उन्‍हें इसके पीछे का स्‍ट्रगल पता ही नहीं है। यही नहीं भले ही आज हमारे पास पैसे हैं लेकिन हमारी फैमिली वैल्‍यूज आज भी मिडिल क्‍लास हैं।

बॉलीवुड में दोस्‍ती और उसके मायने काफी अलग होते हैं। यहां दोस्‍त बनाना और उस दोस्‍ती को निभाना बड़ी बात है। ऐसे में रोहित और अजय की दोस्‍ती एक मिसाल है। रोहित अपने रिश्‍ते के बारे में बात करते हुए बताते हैं कि वे चाहे नई कार लेनी हो या कोई फिल्‍म बनानी हो सबसे पहले अजय को बताते हैं और उनकी सलाह लेते हैं। करण ने रोहित से पूछा जब आप दूसरे एक्‍टर्स के साथ फिल्‍में करते हो तो अजय का क्या रिएक्शन होता है? इस पर रोहित बोले मैं किसी भी फिल्‍म के बारे में पहले अजय को ही बताता हूं और एक्‍टर्स के बारे में भी उनसे चर्चा करता हूं। अजय और रोहित यूं ही एक दूसरे के साथ रहें और एक से बढ़कर एक फिल्‍में दें यही उनके फैंस चाहते हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...