खतरों के खिलाड़ी 
मुझे लगता है ख़तरों के खिलाड़ी का ये मेरा अब तक का बेस्ट सीज़न होगा क्योंकी स्पेन में बहुत एड़वांस अर्रेंजमेंट्स है और इस बार खिलाड़ी भी बहुत अच्छे है। सबसे बड़ा नाम तो गीता पोगाट का है जिन्होंने रेस्टलिंग में बहुत नाम कमाया है, फिर रवि, करन, निया और ऋत्विक यह सब टी वी के बड़े फ़ेमस ऐक्टर्ज़ है जिन्हें ऑडीयन्स पसंद करते है सब आपस में फ़्रेंड्ज़ भी है तो हँसी मज़ाक़ का आत्मोसफ़ियेर रहेगा । आम आदमी से सिलेब्रिटी बने बिग बॉस के मानवीर है । स्टंट्स भी बहुत ज़बरदस्त है । एनिमल्स भी है। अभी स्टंट्स के बारे में नहीं बताऊँगा वो आप टी वी पर  ही देखिएगा ।
 
बतौर मेंटॉर कुछ ऐसे होंगे रोहित
मैं चाहता हूं कि मैं कंटेस्टेन्ट्स के साथ दोस्त जैसा बिहेव करूं, लेकिन कई बार जब कोई आसान सा स्टंट वो लोग नहीं कर पाते हैं, तो गुस्सा आने लगता है ।वैसे मैं इस बात का ध्यान रखता हूँ कि ये लोग प्रोफ़ेशनल स्टंट बाज़ नहीं है ।
कई बार एेसा होता है कि किसी कनटसटैंट में बहुत ज़्यादा पोटनशियल नज़र आता है, लेकिन फिर भी नहीं कर पाता। कभी लक फ़ैक्टर भी होता है, कभी विल पावर काम नहीं करती, कई बार तो बस गिव अप ही कर देते हैं । गुरमीत चौधरी के साथ यही हुआ था, वो बहुत टफ़ था। एवो ग्रैनड फ़िनाले तक आया भी लेकिन फ़ाइनल नहीं जीत सका । हां, इन लोगों को अगर रीटेक मिले तो ये कमाल कर सकते हैं, लेकिन ये रीऐलिटी शो है, यहां आप चीट नहीं कर सकते । अक्सर देखा है कि कई बार हम लोग ज़िंदगी में बहुत कठिन काम कर लेते है और आसान से काम में फ़ेल हो जाते है । कई बार लड़कियाँ लड़कों से ज़्यादा अच्छा परफार्रम करती है । ख़तरों के खिलाड़ी में सभी खिलाड़ियों को ईक्वल ट्रीट किया जाता है सभी की सेफ़्टी का ध्यान रखा जाता है ।
 
घर वापसी 
पिछले साल अर्जुन कपूर ने शो होस्ट किया था उस वक़्त मैं अपनी फ़िल्म दिलवाले की शूटिंग में बिज़ी था, चैनल ने मुझे शो के लिए अप्रोच किया था लेकिन डेट्स क्लैश कर रही थी इसलिए मैं हां नहीं कह पाया था । ऐसा लग रहा है जैसे घर वापस आया हूँ । इस शो के साथ  मेरा एक इमोशनल कनेक्शन है ।  मैंने पर्सनली इस शो के लिए बहुत मेहनत की है ।
 
स्टंट्स मास्टर का रोल
मैं ख़ुद एक स्टंट मास्टर हूं, तो सारे स्टंट्स कंटेस्टंट से कराने से पहले मैं खुद करता हूं और ये फ़िल्म की शूटिंग से ज़्यादा मेहनत का काम होता है । स्टंट्स को समझना, सेफ़्टी देखना, टाइमिंग चेक करना और अगर किसी जानवर के साथ स्टंट है, तो ज़्यादा केयर फुल रहना पड़ता है । जानवर के साथ स्टंट करने में ख़तरा तो होता है । आपको उसके मूड के हिसाब से चलना पड़ता है, लेकिन वे सब ट्रेण्ड ऐनिमलस होते है, उनके ट्रेनर साथ होते है ।
 
लाइफ़ का बिगस्ट फ़ीयर 
मेरा लाइफ़ का बिगस्ट फ़ीयर कोई स्टंट नहीं है बल्कि फ़ैमिली को खो देना है ।सभी लोग अपने परिवार से सबसे ज़्यादा प्यार करते है और ज़िंदगी का सबसे बड़ा लॉस है किसी का दुनिया से चले जाना तो मुझे भी हमेशा अपने फ़ैमिली की फ़िक्र होती है । मेरी मम्मी तो ख़ुद स्टंट मास्टर रही है तो मेरे कोई ख़तरनाक काम करने से वे ज़्यादा नहीं घबराती है बस इन्स्ट्रक्शन देती है, लेकिन मेरी वाइफ़ को हमेशा एक डर सा लगा रहता है  वो बैंकर है  इस लाइन के बारे में कम जानती है वो बहुत घबराती है । मेरा बेटा तो अभी से लगता है कि इसी लाइन में आएगा और मुझ से भी बड़कर स्टंट करेगा । उसने अभी से कुछ नज़र आने लगा है ।
 
बेस्ट स्टंट बाज़ 
मैं 100% कह सकता हूँ कि अपनी फ़िल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार, अजय देवगन और सुनील शेट्टी सबसे अच्छे और परफेक्ट स्टंट बाज़ है। मैंने ख़ुद उन लोगों के साथ काम किया है। आज तो हम बहुत एडवांस हो गए है नए नए तरीक़े इस्तेमाल कर रहे है लेकिन जब अजय, अक्षय और सुनील स्टंट करते थे, तो इतनी सुविधाएं नहीं थी, फिर भी वह लोग अपना स्टंट सीन ख़ुद करते थे ।
 
फ़्यूचर प्लांज़ 
फ़िलहाल तो ‘गोलमाल 4’ पूरी करने में बिज़ी है, उसके बाद 47 डेज़ के लिए स्पेन जाना है। वहां ही खतरों के खिलाड़ी का शेड्यूल है । हां, मुझे एक फ़िल्म सलमान खान के साथ करनी है जब कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तो ज़रूर करूँगा । मुझे एक ट्रेनिंग सेंटर भी स्टार्ट करने का मन है, जहाँ बच्चों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स के साथ ही स्टंट्स की ट्रेनिंग दी जा सके लेकिन उसके लिए मुझे और पैसे कमाने होंगे तो अभी और फ़िल्म बना कर कमा लू फिर फ़्यूचर प्लान करेंगे ।
 
 ये भी पढ़ें

बिपाशा बसु जैसी फिटनेस चाहती हैं तो फॉलो कीजिए उनका फिटनेस मंत्रा –

प्रियंका की इस ड्रेस ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

करियर के पीक पर इस सन्त की शरण में चले गए थे विनोद खन्ना –

अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए ये फंडा अपना रही है कटरीना कैफ 

 

 आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।