खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में ये सेलिब्रिटीज लगाएंगे जान की बाजी : Khatron ke Khiladi Season 13
Khatron ke Khiladi Season 13

Khatron ke Khiladi Season 13: टीवी स्क्रीन पर हमेशा से ही खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो ने तहलका मचाया है। इस साल भी खतरों के खिलाड़ी नए सीजन और नए सेलिब्रिटीज के साथ आग लगाने के लिए तैयार है। बता दें इस खास रियलिटी शो में बारह कंटेस्टेंट्स हर रोज नए-नए खतरों का सामना कर अपनी जान की बाजी लगती हैं। कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले खतरों के खिलाड़ी का सीजन 13 तैयार हो चुका है, जो जल्दी ही टेलीविजन पर टेलीकास्ट होगा। आइए ऐसे में जानते हैं कि खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 में कौन से सुपरस्टार्स आग लगाएंगे।

खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में प्रतिभाग कर रहे हैं ये 12 सेलेब्स (Khatron ke Khiladi Season 13)

सीजन 2013 में बतौर कंटेस्टेंट प्रतिभाग करने वाले स्टार्स और सेलेब्स की लिस्ट आ चुकी है। इनमे बिग बॉस में तहलका मचाने वाले कई कलाकारों के साथ साथ टीवी सीरियल्स में नाम कमाने वाले कई एक्टर्स शुमार हैं। सीजन 13 को भी प्रोड्यूसर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे। ये सभी सेलेब्स हर एपिसोड में कई स्टंट्स करेगें जिसको देखकर वाकई ऑडियंस काफी एंजॉय करने वाली है। आइए जानते हैं कौन-कौन होगा इस सीजन में खतरों का खिलाड़ी।

शिव ठाकरे

बिग बॉस मराठी के विजेता और बिग बॉस सीजन 16 के रनर अप रहे शिव ठाकरे खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 में नजर आएंगे। बता दें शिव ठाकरे अपने बेहद सरल और सहज अंदाज के कारण पहले ही अपने फैन्स का दिल जीत चुके हैं। अब वो खतरों के खिलाड़ी में स्टंट्स के माध्यम से खतरों से खेलेंगे और साथ ही वो सभी का मनोरंजन भी करेंगे।

रोहित बोस रॉय

बॉलीवुड अभिनेता रोहित बोस रॉय भी खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 में बतौर प्रतिभागी नजर आने वाले हैं। 90 के दशक में स्वाभिमान और देश में निकला चांद जैसे सीरियल्स के माध्यम से उन्होंने सभी ऑडियंस का दिल जीत लिया था।

डेजी शाह

बॉडीगार्ड फिल्म के कन्नड़ वर्जन से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस डेजी शाह भी खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 में खतरों से खेलती नजर आएंगी। बता दें डेजी हेट स्टोरी 3, रेस 3 और जय हो में भी नजर आ चुकी हैं। फैन्स डेज़ी की खतरों के खिलाड़ी में एंट्री को लेकर बेहद खुश हैं।

अर्चना गौतम

अभिनेत्री और नेत्री अर्चना गौतम भी खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 में दमखम आजमाएंगी। अर्चना बिग बॉस के सीजन 16 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं। अर्चना बेहद हिम्मती और मुंह फट हैं, इसलिए हमेशा से ही फैन्स उन्हे बेहद प्यार देते आए हैं।

अंजली आनंद

अभिनेत्री अंजली आनंद भी खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 में अपना दमखम आजमाने वाली हैं। बता दें अंजली ढाई किलो प्रेम और कुल्फी कुमार बाजेवाले जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।

नायरा बैनर्जी

तेलगु फिल्म इंडस्ट्री से डेब्यू करने वाली नायरा बैनर्जी भी इस शो के सीजन 13 में बतौर कंटेस्टनेट देखी जाएंगी।

अंजुम फकीह

कुंडली भाग्य फेम अंजुम फकीह भी खतरो के खिलाड़ी सीजन 13 में नजर आने वाली हैं

ऐश्वर्या शर्मा

हम गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल से दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाने वाली ऐश्वर्या शर्मा भी खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाली हैं।

अर्जित तनेजा

बहु बेगम, कुमकुम भाग्य और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे सीरियल्स में काम कर चुके अर्जित तनेजा भी खतरों के खिलाड़ी में दिखेंगे।

शीजान खान

अली बाबा दास्तां-ए-काबुल से दर्शकों का मन मोह लेने वाले एक्टर शीजान खान भी खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 में नजर आयेंगे। शीजान खान ने शो शूटिंग के लिए विशेष तौर पर कोर्ट से अनुमति ली है। फिलहाल तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में वे बेल पर बाहर हैं।

डिनो जेम्स

यूटबर, रैपर और लिरिसिस्ट डिनो जेम्स भी खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 में प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

रश्मीत कौर

पंजाबी लोक संगीत में जैज़ म्यूजिक का तड़का लगाने वाली राश्मीत कौर भी खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में दिखेंगी।

साउंडस मौफकीर

मॉरोकैन मॉडल और MTV रोडीज की कंटेस्टेंट रही साउंड्स मौफकीर भी खतरों के खिलाफी के सीजन 13 में प्रतिभाग करने वाली हैं।